ताजा पोस्ट

कोरोना : एचआरडी ने दिया जागरूकता फैलाने के लिए सीबीएसई को निर्देश

ByNI Desk,
Share
कोरोना : एचआरडी ने दिया जागरूकता फैलाने के लिए सीबीएसई को निर्देश
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को निर्देश दिया कि वे कोरोना वायरस के खिलाफ जरूरी एहतियाती कदमों को लेकर छात्रों में जागरूकता फैलाएं। एचआरडी सचिव अमित खरे ने एक पत्र में कहा कि ‘‘जागरूक छात्र अपने परिवार, समुदाय के लिए तथा इससे भी आगे परिवर्तन के वाहक हो सकते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने विषाणु के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। लेकिन आम जनता में जागरूकता फैलाना नए कोरोना वायरस को रोकने और इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।'' खरे ने कहा, ‘‘छात्रों में जागरूकता फैलाने के क्रम में, बार-बार हाथ धोने, छींकते या खांसते समय मुंह पर रुमाल रखने, टिश्यू पेपर, कमीज की बाजू के ऊपरी हिस्से का इस्तेमाल करने, बीमारी के समय स्कूल से दूर रहना, भीड़भाड़ से बचने जैसे सावधानी भरे कदम न सिर्फ इस बीमारी, बल्कि बड़ी संख्या में अन्य संक्रामक रोगों को रोकने या इनके प्रसार को नियंत्रित करने में मदद करेंगे।''
Published

और पढ़ें