ताजा पोस्ट

कोरोना से विश्व में 35.29 लाख लोग संक्रमित, 2.48 लाख मौत

ByNI Desk,
Share
कोरोना से विश्व में 35.29 लाख लोग संक्रमित, 2.48 लाख मौत
बीजिंग/जिनेवा/नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और इससे विश्वभर में अब तक 248025 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 3529408 लोग संक्रमित हुए हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शाम जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस संक्रमण से अब तक 42836 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 1389 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 11762 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गये आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 1158341 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 67710 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें :- श्रमिकों के रेल टिकट का जिम्मा कांग्रेस का: लल्लू
यूरोप में सबसे गंभीर रूप से प्रभावित देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 28884 लोगों की मौत हुई है और अब तक 210717 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 217466 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 25264 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है। इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 83964 लोग संक्रमित हुए हैं और 4637 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब हैं। फ्रांस में अब तक 168925 लोग संक्रमित हुए हैं और 24900 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 165664 लोग संक्रमित हुए हैं और 6866 लोगों की मौत हुई है।
इसे भी पढ़ें :- शराब से राहत पाने की उम्मीद में योगी सरकार : अखिलेश
इसके अलावा ब्रिटेन में भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 187842 लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 28520 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 126045 हो गयी है तथा इससे अब तक 3397 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 98647 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 6277 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। अन्य देशों की भांति रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है। रूस में कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख के पार पहुंच गये हैं। वहां अब तक 145268 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 1356 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है। कोरोना से बेल्जियम में 7924, ब्राजील में 7051, नीदरलैंड में 5098, कनाडा में 3795, स्वीडन में 2769, मैक्सिको में 2154, स्विट्जरलैंड में 1762, आयरलैंड में 1309 और पुर्तगाल में 1063 लोगों की मौत हो गयी है। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोराेना वायरस के अब तक 20186 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और इसके कारण 462 लोगाें की मौत हुई है।
Published

और पढ़ें