ताजा पोस्ट

राजस्थान में कोरोना संक्रमित संख्या 5375 पहुंची

ByNI Desk,
Share
राजस्थान में कोरोना संक्रमित संख्या 5375 पहुंची
जयपुर। राजस्थान में 173 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 5375 पहुंच गयी वहीं अब तक 133 लोगों की मौत हो गयी। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 22, डूंगरपुर में 64, भीलवाडा में 22, उदयपुर में 15, बांसवाडा में चार, बीकानेर में छह, दौसा में पांच, भरतपुर में छह, बाडमेर में 10, पाली में चार, सीकर में चार, धौलपुर में तीन, कोटा, नागौर एवं राजसमंद में दो-दो, झुंझुनू एवं चित्तौडगढ में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। विभाग के अनुसार आज इंड्रस्टियल ऐरिया कोटा निवासी 66 वर्षीय पुरूष एवं नागौर में सिंहरावत खुदर्, डीडवाना निवासी 20 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। ये दोनों मरीज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती थे। राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 133 लोगों की मौत हो गयी है।
इसे भी पढ़ें :- कांग्रेस द्वारा उपलब्ध कराई गईं बसें योगी ने वापस लौटाई
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 255, अलवर में 35, बांसवाडा में 72, बारां मे चार, बाडमेंर में 32, भरतपुर में 129, भीलवाडा में 77, बीकानेर में 53, चित्तौडगढ में 155, चुरू में 46, दौसा 38, धौलपुर मे 27, डूंगरपुर में 124, हनुमानगढ में 14, जयपुर में 1598, जैसलमेर में 47, जालोर में 72, झालावाड 49, झुंझुनू में 57, जोधपुर में 1036, बीएसएफ 48, करौली में 10, कोटा में 326, नागौर में 174, पाली मे 132, प्रतापगढ में पांच, राजसमंद 45, सवाई माधोपुर में 17, सिरोही 42, सीकर मे 43, टोंक में 147, उदयपुर में 395 संक्रमित मरीज सामने आये है। विभाग के अनुसार अब तक दो लाख 43 हजार 476 सैंपल लिए जिसमें से 5375 पाॅजिटिव दो लाख 34 हजार 165 नेगेटिव तथा तीन हजार 936 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में कुल एक्टिव केस एक हजार 890, रिकवरकस दो हार 944 तथा दो हजार 572 मरीजों को अस्पताल से छुट्टि दे दी गयी है।
Published

और पढ़ें