राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

कोरोना की संक्रमण दर 5.61 फीसदी

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में नए केसेज की संख्या में कमी आई है लेकिन संक्रमण दर में बड़ा इजाफा हो गया है। गौरतलब है कि सप्ताहांत में कम टेस्टिंग होती है, इसलिए मरीजों की संख्या कम हो जाती है लेकिन संक्रमण दर का आंकड़ा बता रहा है कि नए केसेज में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में संक्रमण दर में एक फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई है।

रविवार की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 10,093 नए केस दर्ज किए गए, जबकि 23 लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव केसेज की संख्या बढ़ कर 57,542 हो गई है और रोजाना की संक्रमण दर 5.61 फीसदी पहुंच गई है। इससे पहले देश में संक्रमण की दर साढ़े चार फीसदी के करीब थी।

बहरहाल, देश में पिछले 24 घंटे में 10,093 जो नए कोरोना मरीज मिले उनमें से 6,698 केस सिर्फ पांच राज्यों में मिले। ये कुल आंकड़ें के 66 फीसदी से ज्यादा है। केरल में सबसे ज्यादा 3,080 नए केस मिले हैं, जबकि चार लोगों की मौत हो गई। राजधानी दिल्ली में 1,396 नए केस आए और पांच लोंगो की मौत हो गई। राजधानी में संक्रमण दर 32 फीसदी के करीब रहा। हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 874 नए केस सामने आए। उत्तर प्रदेश में 688 और महाराष्ट्र में 660 नए केस मिले। महाराष्ट्र में दो लोगों की मौत हो गई।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें