ताजा पोस्ट

Corona Update : Covid-19 से बेहाल देश! 24 घंटे में सामने आए 2.56 लाख नए मामले, भारत को लेकर अमेरिका-ब्रिटेन ने उठाए सख्त कदम

ByNI Desk,
Share
Corona Update : Covid-19 से बेहाल देश! 24 घंटे में सामने आए 2.56 लाख नए मामले, भारत को लेकर अमेरिका-ब्रिटेन ने उठाए सख्त कदम
नई दिल्ली। Corona Updates : देश में कोरोना संक्रमण (Covid-19) तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं रूक पा रहा है। पिछले साल के सभी रिकाॅर्ड तोड़ता हुआ लगभग हर राज्य में फैल चुका है। ऐसे में कई राज्यों की स्थिति तो बेहद ही नाजुक हो चली है। हालांकि आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना की रफ्तार मामूली सी कम हुई है। पिछले दिन जहां कोरोना के रिकाॅर्ड 2.75 लाख से ज्यादा मामले सामने आए थे वहीं बीते 24 घंटे में ये आंकड़ा 2.56 लाख दर्ज हुआ। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 53 लाख तक पहुंच गई है। भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर दुनिया के अन्य देश भी चिंतित है। अमेरिका-ब्रिटेन समेत बड़े देशों ने भारत को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। यह भी पढ़ें:- Corona Update : राजस्थान के हर जिले में फैला कोरोना! मिले 11967 नए कोरोना पाॅजिटिव, 53 लोगों की गई जान देश में भारत में कोरोना के 2 लाख 56 हजार 596 नए मामले सामने आए हैं। लेकिन कोरोना से मरने वालों में और भी बढ़ोतरी देखी गई। देश में कोरोना से बीते 24 घंटे के भीतर 1757 लोगों की मौत हो गई। जहां 10 दिन पहले देश में एक्टिव कोरोना केसों की संख्या 10 लाख थी, वहीं मात्र दस दिन के अंदर ये संख्या दोगुनी हो गई है। सोमवार को कोरोना के ऐक्टिव केस 20 लाख के पार करते हुए कुल 20 लाख 30 हजार 725 हो गए है। दुनिया में अमरीका के बाद भारत ही ऐसा देश है जहां ऐक्टिव केस 20 लाख के पार पहुंचे हैं। यह भी पढ़ें:- Corona Update : राजस्थान के हर जिले में फैला कोरोना! मिले 11967 नए कोरोना पाॅजिटिव, 53 लोगों की गई जान अमेरिका ने अपने नागरिकों से भारत की यात्रा नहीं करने के लिए कहा है। अमेरिका ने कहा है कि भारत में जानलेवा कोरोना वायरस फैलता ही जा रहा है, ऐसे में वह अपने नागरिकों की चिंता करता है और उनसे अपील भी करता है कि इन खतरनाक परिस्थितियों में वह भारत की यात्रा करने से बचें। वहीं ब्रिटेन ने भी भारत को रेड लिस्ट में डाल दिया है। इसके तहत गैर-ब्रिटेन और आइरिश नागरिकों के भारत से ब्रिटेन जाने पर पाबंदी रहेगी। साथ ही विदेश से लौटे ब्रिटेन के लोगों के लिए होटल में 10 दिन तक क्वारंटीन में रहना अनिवार्य कर दिया है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने भी भारतीय यात्रियों पर पाबंदी लगा थी।
Published

और पढ़ें