ताजा पोस्ट

कोरोना : ओडिशा खनन निगम ने दिये मुख्यमंत्री राहत कोष में 500 करोड़

ByNI Desk,
Share
कोरोना : ओडिशा खनन निगम ने दिये मुख्यमंत्री राहत कोष में 500 करोड़
भुवनेश्वर। ओडिशा खनन निगम (ओएमसी) ने बुधवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए जारी राज्य सरकारों के प्रयासों में योगदान करने के लिए मुख्यमंत्रियों राहत कोष (सीएमआरएफ) में 500 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। ओएमसी ने इससे पहले फरवरी में सीएमआरएफ में 100 करोड़ रुपये का योगदान दिया था। राज्य सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 250 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। ओएमसी ने कहा कि राज्य सरकार ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, जिन्होंने कोविड-19 से लड़ने के लिए तीन महीने का वेतन दान में दिया है, ने लोगों से उदारता से दान करने का आग्रह किया है। राज्यसभा सांसद संबित पात्रा ने भी सीएमआरएफ में तीन महीने का वेतन दान किया है। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सीएमआरएफ के तहत कोविड-19 फंड बनाया है।
Published

और पढ़ें