ताजा पोस्ट

राजस्थान में कोरोना पोजिटिव का आंकड़ा 200 पर

ByNI Desk,
Share
राजस्थान में कोरोना पोजिटिव का आंकड़ा 200 पर
जयपुर। राजस्थान मेें कल काेरोना वायरस के 10 जमातियों सहित 21 पोजिटिव सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों ने 200 का आंकड़ा छू लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भरतपुर में जुराहरी कामां में एक 24 वर्षीय युवक और दरवाजा वैर में एक 80 वर्षीय वृद्ध काेरोना पोजिटव पाये गये हैं। दोनोंं तबलीगी जमात के हैं। उधर बीकानेर में कल एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। हालांकि वह लकवाग्रस्त थी, लेकिन जांच के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आने से प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने सतर्क हो गया और मृतका के 25 निकटतम सम्बन्धियों को आइसोलेट कर दिया। बीकाजी की टेकरी क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक की कल मौत हो गयी। वह बुखार और सर दर्द सेे पीड़ित था। उसका सैम्पल लेकर शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक भीलवाड़ा में 27, झुंझुनू में 15, जयपुर में 55, पाली में एक, प्रतापगढ़ में दो, सीकर में एक, जोधपुर में 17, डूंगरपुर में तीन, चुरु में 10, अजमेर में पांच, अलवर में पांच, टोंक में 16, भरतपुर में पांच, धौलपुर में एक, उदयपुर में चार, बीकानेर में तीन, दौसा में और बांसवाड़ा में दो कोरोना पोजिटव हैं। सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक 11 हजार 1136 सैम्पल लिये गये जिनमें 200 पोजिटिव पाये गये जबकि 10 हजार 379 निगेटिव पाये गये। 582 सैम्पल की अभी रिपोर्ट आनी हैं। पोजिटिव में 43 तबलीगी, 27 ईरान से लाये गये नागिरक और दो इटैलियन हैं।
Published

और पढ़ें