ताजा पोस्ट

कोरोना ने फिर उड़ाई नींद! WHO ने जारी किया अलर्ट, कई देशों में दिखना शुरू हुआ असर

ByNI Desk,
Share
कोरोना ने फिर उड़ाई नींद! WHO ने जारी किया अलर्ट, कई देशों में दिखना शुरू हुआ असर
नई दिल्ली | Corona Returns: दुनिया में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी हैं। जिसके बाद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने चेतावनी जारी करते हुए सभी देशों को अलर्ट रहने को कहा है। डब्ल्यूएचओं ने कहा है कि, आने वाले दिनों में कोरोना मामलों में बड़ा इजाफा होने की संभावना है। ये भी पढ़ें:- 21 मार्च को होगा ‘योगी’ का ‘राजतिलक’, लखनऊ में लेंगे सीएम पद की शपथ कई देशों में फिर दिखना शुरू हुआ कोरोना का असर Corona Returns:  गौरतलब है कि, कोरोना महामारी ने पिछले दो साल से पूरी दुनिया में तबाही मचा हुई है, हालांकि वैक्सीनेशन के बाद से कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। लेकिन चीन में एक बार फिर से बढ़ते कोरोना केसों ने चिंता बढ़ाने का काम किया है। चीन में कोरोना के पलटवार के बाद माना जा रहा है कि, दुनियाभर में कोरोना केस फिर से बढ़ सकते हैं। ऐसे में आशंका है कि, एशिया के कई देशों में कोरोना मामलों में फिर उछाल आएगा, जिसका असर कुछ देशों में दिखना शुरू हो गया हैं। ये भी पढ़ें:- शक्तिशाली भूकंप से दहला जापान, चार लोगों की मौत, कई घायल, पटरी से उतरी बुलेट ट्रेन Children Corona Positive भारत में कोरोना का अलर्ट, हालात पर नजर रखने के निर्देश दुनिया के देशों में कोरोना के कारण एक बार फिर से बिगड़ते हालातों के मद्देनजर भारत में अलर्ट है। माना जा रहा है कि, जून तक भारत में भी चैथी लहर का असर देखने को मिल सकता है। जिसके चलते स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना को लेकर लगातार बैठकें आयोजित कर रहा है। सभी अधिकारियों को निर्देश हैं कि कोरोना के हालात पर नजर बनाए रखें। ये भी पढ़ें - सोनिया गांधी से आज मुलाकात कर सकते हैं ‘आजाद’, पार्टी नेतृत्व को लेकर गंभीर चर्चा! Covid 19 Update कोरोना की आग में फिर से जल रहा चीन कोरोना की आग में चीन एक बार फिर से जल उठा है। यहां लगातार पिछले दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उछल जारी है जिसके चलते कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। ये भी पढ़ें:- चीन में कोरोना का तांडव! अंतिम संस्कार के लिए भी जगह नहीं, WHO की चेतावनी- ऑमिक्रोन-डेल्टा का मिश्रण होगा चौथी लहर का कारण!
Published

और पढ़ें