ताजा पोस्ट

कोरोना को लेकर भारत में चिंता! पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, हो सकते हैं बड़े फैसले

ByNI Desk,
Share
कोरोना को लेकर भारत में चिंता! पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, हो सकते हैं बड़े फैसले
नई दिल्ली | Corona Tension! चीन में तेजी बढ़ते कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से दुनिया के दूसरे देशों की चिंता बढ़ा दी है। चीन से निकला कोरोना का जहर अब उसके आस-पास के देशों, यहां तक की अमेरिका में भी तेजी से फैल रहा है। जिसके चलते यहां भी कोरोना के नए मामलों में लगतार इजाफा हो रहा है। भारत की मोदी सरकार भी कोरोना की इस नई लहर को लेकर अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है। जिसके चलते देश में कोरोना से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दोपहर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में कोरोना संक्रमण से संबंधित स्थिति की समीक्षा की जाएगी। बता दें कि जिस ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट ने चीन में कहर बरपाया है, भारत में भी उसके 4 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, अभी स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि, भारत में वैक्सीनेशन का दायरा बहुत बड़ा और बेहतर तरीके से आगे बढ़ा है। ये भी पढ़ें:- क्षेत्रीय पार्टियों को कमजोर कर रही भाजपा दुनिया में तेजी से फैलते कोरोना को लेकर राज्य सरकारें भी अलर्ट हो गई हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कनार्टक के मुख्यमंत्री भी आज कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है, जिसमें कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी गुरूवार को मंत्रियों और अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। हालांकि, यूपी सरकार ने पहले से ही सतर्कता बरतते हुए विदेशों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी है। ये भी पढ़ें:- संघ परिवार की हिन्दू आलोचना Corona Tension!  गौरतलब है कि, चीन में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक से आई तेजी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने पहले ही देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की थी जिसमें लोगों से कहा कि वे कोरोना प्रॉटोकोल का पालन करते हुए चेहरे पर मास्क लगाएं और वैक्सीनेशन अवश्यक कराएं। उन्होंने कहा कि, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। ये भी पढ़ें:-  देर रात कप्तानी से बाहर हुए रोहित, BCCI ने Hardik Pandya को दी कप्तानी
Published

और पढ़ें