ताजा पोस्ट

संक्रमण फैलने की रफ्तार घटी

ByNI Desk,
Share
संक्रमण फैलने की रफ्तार घटी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तीसरी लहर में संक्रमण फैलने की रफ्तार कम हो रही है। हालांकि संक्रमण की दर अब भी ऊंची बनी हुई है और रविवार को इसकी दर 17.7 फीसदी थी। लेकिन संक्रमण बढ़ने की दर यानी आर वैल्यू में कमी आई है। आईआईटी मद्रास ने तीसरी लहर के दौरान वायरस के फैलने की रफ्तार रिकॉर्ड की है। इसके अध्ययन के मुताबिक 14 से 21 जनवरी के बीच देश में संक्रमण के फैलने की दर यानी आर वैल्यू 2.2 से घट कर 1.57 हो गई है। आर वैल्यू से पता चलता है कि एक संक्रमित व्यक्ति कितने लोगों को संक्रमित कर रहा है। आर वैल्यू एक से नीचे आने पर संक्रमण खत्म होने के चरण में आ जाता है। बहरहाल, आर वैल्यू कम हुई है लेकिन देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सिलसिला तेज हो गया है, खास कर दक्षिण भारत के राज्यों में। कर्नाटक में पहली बार 24 घंटे में मिले संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार से ऊपर पहुंचा। रविवार को कर्नाटक में 50,210 नए मामले मिले और 19 लोगों की मौत हुई। तमिलनाडु में रविवार को 30,580 नए मरीज मिले और 40 मरीजों की मौत हुई। रविवार को खबर लिखे जाने तक देश में संक्रमितों की संख्या लगातार पांचवे दिन तीन लाख से ऊपर पहुंच गई थी। शनिवार को सवा पांच सौ लोगों की मौत हुई थी और रविवार को भी खबर लिखे जाने तक मौतों का आंकड़ा चार सौ पार कर गया था। Read also भाजपा वोटों का घटना जब तय तो… बहरहाल, रविवार को दिल्ली में 9,197 नए मरीज मिले और 34 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में संक्रमण दर में तीन फीसदी की कमी आई और यह रविवार को 13.32 फीसदी रही। पश्चिम बंगाल में 6,980 नए मरीज मिले और 36 मरीजों की मौत हुई। राज्य में संक्रमण दर 10 फीसदी से नीचे आ गई है। महाराष्ट्र में रविवार को 40,805 नए मरीज मिले और 44 लोगों की मौत हुई। हालांकि मुंबई में नए केसेज में कमी का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। रविवार को मुंबई में 2,550 नए मरीज मिले। गुजरात में रविवार को 16,617 नए मरीज मिले और 19 मरीजों की मौत हुई। असम में 24 घंटे में 2,277 नए मरीज मिले और 13 मरीजों की मौत हुई। जम्मू कश्मीर में 6,253 नए मरीज मिले और सात लोगों की संक्रमण से मौत हुई। बिहार में रविवार को 2,768 नए मरीज मिले और दो लोगों की मौत हुई। आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में 14,440 नए मरीज मिले और चार लोगों की मौत हुई। जहां तक पूरे देश में संक्रमण दर का सवाल है तो वह 17.7 फीसदी है। यानी हर छह में से एक व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। और देश में रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 93.18 फीसदी है और मृत्यु दर 1.25 फीसदी है। हालांकि पिछले एक हफ्ते से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में एक्टिव केसेज की संख्या स्थिर हो गई है। यह 22 लाख के करीब है। संक्रमण से मरने वालों की संख्या चार लाख 90 हजार पहुंच गई है।
Tags :
Published

और पढ़ें