ताजा पोस्ट

तेज हुई तीसरी लहर!

ByNI Desk,
Share
तेज हुई तीसरी लहर!
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तीसरी लहर तेज हो गई है। राजधानी दिल्ली और वित्तीय राजधानी मुंबई के बाद देश के बाकी महानगरों में भी कोरोना के संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। कोलकाता में तेजी से बढ़ते केसेज की वजह से राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों का ऐलान कर दिया गया है। रांची में भी मिनी लॉकडाउन लगा दिया गया है। दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाके में गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद आदि में संक्रमितों की संख्या 24 घंटे में दोगुनी हो रही है। रविवार को उत्तर प्रदेश में भी रिकार्ड संख्या में मरीज मिले हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में पिछले तीन दिन से हर दिन एक फीसदी के करीब बढ़त हो रही है। शनिवार को संक्रमण की दर 3.64 फीसदी थी, जो रविवार को बढ़ कर 4.59 हो गई। रविवार के 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 3,194 केस दर्ज किए गए, जबकि एक दिन पहले शनिवार को 2,716 केस दर्ज किए गए थे। राजधानी में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या 8,397 हो गई है। महाराष्ट्र में रविवार को 11,877 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 8,063 मामले अकेले मुंबई के हैं। शनिवार को वहां 6,347 पॉजिटिव केस मिले थे। रविवार को उत्तर प्रदेश दो-तीन दिन पहले तक कोरोना की तीसरी लहर से अछूता था लेकिन अब वहां भी तेजी से केसेज बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में रविवार को 552 नए मामले सामने आए। एक दिन पहले शनिवार को 383 संक्रमित मिले थे। तमिलनाडु में रविवार को 1,594 नए केस मिले और छह लोगों की मौत हुई। गुजरात में 968 नए केस सामने आए और 141 मरीज इलाज से ठीक हुए। केरल में 2,802 नए मरीज मिले और 12 मरीजों की मौत हुई। रविवार को देश में कोरोना मरीजों की संख्या 30 हजार के पार चली गई। Read also गलवान घाटी में चीन ने फहराया झंडा! उधर पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार ने तीन जनवरी से ज्यादातर संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया है। इनमें स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर, एंटरटेनमेंट पार्क शामिल हैं। बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने बताया कि सोमवार से राज्य में सभी सरकारी और निजी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे। सभी प्रशासनिक बैठकें भी इस दौरान वर्चुअल मोड में ही आयोजित होंगी। हरियाणा सरकार ने भी गुरुग्राम, फरीदाबाद और तीन अन्य जिलों में सिनेमा हॉल, खेल परिसर, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क बंद करने के आदेश दिए हैं। सरकारी और निजी कार्यालय 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करेंगे। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में 85 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहां भी तेजी से केसेज बढ़ रहे हैं। मध्य प्रदेश में रविवार को लगातार दूसरे दिन एक सौ से ज्यादा केस मिले। रविवार को वहां 168 नए केस आए, जबकि एक दिन पहले शनिवार को 124 मरीज मिले थे। इससे पहले प्रदेश में 16 जून 2021 को 110 संक्रमित मिले थे। ओमिक्रॉन के सौ से ज्यादा नए मामले देश में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के केसेज की बढ़ती संख्या के बीच नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केसेज भी बढ़ रहे हैं। रविवार को लगातार दूसरे दिन इस वैरिएंट के एक सौ से ज्यादा नए केस मिले। सबसे ज्यादा संक्रमण वाले राज्य महाराष्ट्र में रविवार को ओमिक्रॉन के 50 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में इस नए वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या पांच सौ का आंकड़ा पार कर 510 हो गई। ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या के लिहाज महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। उधर केरल में भी रविवार को ओमिक्रॉन के 45 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में इस नए वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 154 हो गई। ओड़िशा में रविवार को ओमिक्रॉन के 23 नए मामलों का पता चला, जिसके बाद राज्य में इस नए वैरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़ कर 37 हो गई। रविवार की देर रात को खबर लिखे जाने तक देश में इस वैरिएंट के 118 नए केस मिले, जिसके बाद ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 1,721 हो गई। इससे पहले शनिवार को 103 नए केस मिले थे।
Published

और पढ़ें