nayaindia corona update sub variants भारत में मिले 11 सब वैरिएंट!
ताजा पोस्ट

भारत में मिले 11 सब वैरिएंट!

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के सबसे संक्रामक एक्सबीबी.1.5 सहित ओमिक्रॉन के कुल 11 सब वैरिएंट भारत में मिले हैं। इस वजह से जापान, चीन, अमेरिका और ब्रिटेन की तरह भारत में भी कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका जाहिर की जा रही है। हालांकि अभी भारत में कोरोना की स्थिति काबू में और एक्टिव केसेज की संख्या में थोड़ी कमी आई है। केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी अपडेट के मुताबिक एक्टिव केसेज की संख्या कम होकर 2,503 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 228 नए केस मिले हैं और चार लोगों की मौत हुई है।

चीन, जापान सहित दुनिया के कई देशों में संक्रमण बढ़ने की वजह से भारत सरकार अलर्ट हो गई है और विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच हो रही है। उनके पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है। केंद्र सरकार के मुताबिक पिछले 11 दिन में भारत आए 124 यात्रियों में ओमिक्रॉन के 11 सब वैरिएंट मिले हैं। भारत में संक्रमित विदेशी यात्रियों की संख्या भी 50 से ऊपर हो गई है।

भारत में कोरोना के मामले धीरे धीरे ही सही लेकिन बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 228 नए मामले सामने आए हैं। वहीं चार लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस की संख्या 2,503 है। पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन सब वैरिएंट बीएफ.7 के चार नए केस मिले हैं। ये लोग हाल ही में अमेरिका से लौटे थे। चार लोगों में से तीन एक ही परिवार के हैं और नदिया जिले के मूल निवासी हैं, जबकि एक व्यक्ति बिहार का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल कोलकाता में रहता है।

अगर अंतरराष्ट्रीय स्थिति की बात करें तो ‘एशिया टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने चीन की 40 फीसदी आबादी कोरोना से संक्रमित हुई है। चीन के महामारी विशेषज्ञ जेंग गुआंग का दावा है कि देश के हर शहर के करीब आधी आबादी कोरोना संक्रमित पाई गई है। चीनी हेल्थ एजेंसी से लीक हुए दस्तावेजों से पता चला था कि एक से 20 दिसंबर के बीच 25 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे। जापान में भी कोरोना बेकाबू हो रहा है। वहां गुरुवार को दो लाख 26 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। राजधानी टोक्यो में ही 20,735 मामले सामने आए। पूरे देश में 334 मौतें हुईं।

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन, डब्लुएचओ ने एक्सबीबी.1.5 वैरिएंट को लेकर चेतावनी जारी की है। डब्लुएचओ की डॉक्टर मारिया वान केरखोव के मुताबिक यह वैरिएंट अब तक 29 देशों में मिल चुका है। उन्होंने बताया कि यह वैरिएंट तेजी से फैल रहा है और पुराने वैरिएंट्स को रिप्लेस कर रहा है। इससे दुनिया में कोरोना की नई लहर आने का खतरा बढ़ गया है। उधर चीन से आने वाले यात्रियों के लिए स्वीडन, जर्मनी, मलेशिया, कतर, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मोरक्को, फ्रांस, ब्रिटेन, स्पेन, अमेरिका, जापान, इजराइल, भारत, इटली और दक्षिण कोरिया जैसे 17 देशों ने आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें