ताजा पोस्ट

Corona update: कोरोना केसेज में बड़ी गिरावट

ByNI Desk,
Share
Corona update: कोरोना केसेज में बड़ी गिरावट
नई दिल्ली। सोमवार को कोराना वायरस के संक्रमितों की संख्या में बड़ी गिरावट आई। इससे पहले लगातार दो दिन तक कोरोना के केसेज 30 हजार के करीब स्थिर रहे थे। सोमवार को यह संख्या 25 हजार के करीब रही। सोमवार को केरल में कोरोना केसेज में बड़ी कमी आने की वजह से देश भर का आंकड़ा गिर कर 25 हजार तक आ गया। केरल में सोमवार को केसेज 15 हजार के करीब रहे। महाराष्ट्र में काफी अरसे के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या ढाई हजार के करीब रही। कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ साथ संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में भी सोमवार को कमी आई। वैसे आमतौर पर सोमवार को केसेज कम आते हैं क्योंकि रविवार को टेस्ट सैंपल कम लिए जाते हैं। Corona update Corona cases corona Corona update Corona cases सोमवार को एक हफ्ते के बाद केरल में 24 घंटे में मिले केसेज की संख्या 15 हजार रही। इसी अवधि में 22 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए। इस तरह अकेले केरल में सोमवार को सात हजार से ज्यादा एक्टिव केस कम हुए। महाराष्ट्र में भी एक्टिव केसेज में बड़ी कमी आई। सोमवार को देश में चार महीने में सबसे कम एक्टिव केस रहे। खबर लिखे जाने तक एक्टिव केसेज की संख्या तीन लाख दो हजार थी। corona बहरहाल, सोमवार को खबर लिखे जाने तक देश में 24,248 नए मरीज मिले थे, जबकि 207 लोगों की मौत हुई थी। खबर लिखे जाने तक कुछ राज्यों के आंकड़े अपडेट नहीं हुए थे। देश में सर्वाधिक नए केस वाले राज्य केरल में सोमवार को 15,692 नए मरीज मिले और 92 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र में 2,583 नए मरीज मिले और 28 मरीजों की मौत हुई। कर्नाटक में 677 नए केस मिले और 24 लोगों की मौत हुई। आंध्र प्रदेश में सोमवार को 839 नए केस मिले और आठ लोगों की मौत हुई। तमिलनाडु में 1,661 नए मरीज मिले और 23 मरीजों की मौत हुई। Read also वैक्सीन का निर्यात फिर शुरू होगा ओड़िशा में सोमवार को 510 नए मरीज मिले और छह मरीजों की मौत हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को 20 नए मरीज मिले और लगातार तीसरे दिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई। सोमवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा में कुल 30 नए मरीज मिले और किसी मरीज की संक्रमण से मौत नहीं हुई।
Published

और पढ़ें