ताजा पोस्ट

संक्रमण और मौतों में बड़ी कमी

ByNI Desk,
Share
संक्रमण और मौतों में बड़ी कमी
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में शनिवार को बड़ी कमी आई और साथ ही संक्रमण से होने वाली मौतें भी कम हुईं। इसके साथ ही एक्टिव केसेज की संख्या भी कम होकर एक लाख 90 हजार हो गईं। इस हफ्ते में सिर्फ बुधवार और गुरुवार को संक्रमितों की संख्या बढ़ी थी। पिछले दो दिन यानी शुक्रवार और शनिवार को संक्रमितों की संख्या में अच्छी खासी कमी आई। सर्वाधिक संक्रमण वाले दो राज्यों महाराष्ट्र और केरल में संक्रमितों की संख्या कम हुई है। तमिलनाडु, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में भी संक्रमितों की संख्या में कमी आई। पूरे देश में मिजोरम एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। शनिवार को मिजोरम में 932 नए संक्रमित मिले। Corona update corona virus

Read also रूस में कोरोना से रिकार्ड मौतें!

केरल में अरसे बाद 24 घंटे में मिले संक्रमितों की संख्या आठ हजार से कम रही, जबकि महाराष्ट्र में डेढ़ हजार के करीब संक्रमित मिले। अकेले केरल में शनिवार को चार हजार एक्टिव केस कम हुए, जिसके बाद केरल में एक्टिव केसेज की संख्या कम होकर 90 हजार के करीब आ गई। महाराष्ट्र में एक्टिव केसेज की संख्या 29 हजार से थोड़ी ज्यादा है। इन दो राज्यों के अलावा तमिलनाडु और मिजोरम ही दो ऐसे राज्य हैं, जहां एक्टिव केसेज की संख्या 10 हजार से ज्यादा है। Corona update corona cases

Read also अगले साल राहुल बन सकते हैं अध्यक्ष

बहरहाल, शनिवार को खबर लिखे जाने तक देश में 13,162 नए मरीज मिले थे और 129 लोगों की मौत हुई थी। खबर लिखे जाने तक कुछ राज्यों के आंकड़े अपडेट नहीं हुए थे। देश में सर्वाधिक नए केस वाले राज्य केरल में शनिवार को 7,955 नए मरीज मिले और 57 लोगों की मौत हुई। राज्य में इलाज से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 11,769 रही, जिसकी वजह से एक्टिव केसेज में चार हजार की कमी हुई। महाराष्ट्र में 1,553 नए मरीज मिले और 26 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई।

Read also भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान!

आंध्र प्रदेश में शनिवार को 332 नए संक्रमित मिले और सात लोगों की मौत हुई। कर्नाटक में शनिवार को 264 नए संक्रमित मिले और छह मरीजों की मौत हुई। तमिलनाडु में 1,233 नए मरीज मिले और 15 लोगों की मौत हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 21 नए केस मिले और लगातार छठे दिन एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। ओड़िशा में 358 नए मरीज मिले और तीन लोगों की मौत हुई। Corona update corona virus
Published

और पढ़ें