ताजा पोस्ट

corona update :देश में कोरोना संक्रमण के 53 हजार से अधिक नए मामले सामने आए

ByNI Desk,
Share
corona update :देश में कोरोना संक्रमण के 53 हजार से अधिक नए मामले सामने आए
देश में बढ़ती कोरोना महामारी के मामलों के बीच पिछले मामलों को देखते हुए पिछले 24 घंटों में मामूली गिरावट दर्ज हुई है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Covid-19) के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है और Corona infection के 53,480 नए मामले सामने आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,480 नए मामले सामने आए। इसे भी पढ़ें - शाह-पवार की मुलाकात के किस्से आपको बता दें कि कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 21 लाख 49 हजार 335 हो गई है। वहीं इस दाैरान 41,280 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,54,93,301 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 5,52,566 हो गए हैं। इसी अवधि में 354 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,62,568 हो गई है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 94.11 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.55 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.34 फीसदी रह गई है। महाराष्ट्र Corona के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3559 बढ़कर 3,41,887 हो गई है। इसे भी पढ़ें - पवार की राजनीति का स्टाइल पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 23,820 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर Corona को मात देने वालों की तादाद 23,77, 127 पहुंच गयी है जबकि 139 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 54,422 हो गया है।  
Published

और पढ़ें