ताजा पोस्ट

कोरोनाः सक्रिय मामलों की संख्या घटी

ByNI Desk,
Share
कोरोनाः सक्रिय मामलों की संख्या घटी
नई दिल्ली। तेजी से हो रहे टीकाकरण (vaccination) के कारण कोरोना के मामलों की संख्या घट रही है। अभी तक 217.56 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 सक्रिय मामलों (active cases) की संख्या 442 घटने से, इनकी संख्या घटकर 43,994 रह गई और इसी दौरान देश में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी संक्रमण से ग्रसित 4,777 नये मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे अब संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,45,68,114 हो गया और इस अवधि में महामारी से 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,28,510 हो गया है।
Published

और पढ़ें