ताजा पोस्ट

Corona Update india : रिकवरी रेट 97 फीसदी पहुंची

ByNI Desk,
Share
Corona Update india : रिकवरी रेट 97 फीसदी पहुंची
Corona Update india नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की दर कम होने के साथ ही रिकवरी रेट में बड़ा सुधार हुआ है। देश में अब कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 97 फीसदी पहुंच गई है। केंद्र सरकार ने बताया है कि देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में सात मई के पीक के मुकाबले 91 फीसदी की कमी आई है और रिकवरी रेट बढ़ कर 96.9 फीसदी पहुंच गई है। देश के लगभग हर हिस्से में संक्रमण की दर कम हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब 111 जिले ही ऐसे हैं, जहां एक सौ या उससे ज्यादा केस रोज मिल रहे हैं। दूसरी लहर के पीक के समय ऐसे जिलों की संख्या 531 थी। इस बीच नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर का आना देश के लोगों के हाथ में है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि डेल्टा वैरिएंट का व्यवहार भी महामारी की तस्वीर को पूरी तरह से बदल सकता है। डॉ. पॉल ने देश के लोगों से अधिकतम सावधानी बरतने को कहा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि डेल्टा प्लस वैरिएंट वैक्सीन के असर को कम करता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह अभी नया वैरिएंट है इसलिए इसकी और जांच की जरूरत है।

Bihar Panchayat Elaction 2021 में EVM के साथ बैलेट पेपर से भी डाले जाएंगे वोट, अगस्त में होने के संकेत

बहरहाल, मंगलवार को खबर लिखे जाने तक देश में 43 हजार के करीब केसेज आए थे और 788 लोगों की मौत हुई थी। Corona Update india कोई ढाई महीने के बाद मंगलवार को लगातार तीसरे दिन संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक हजार से नीचे रही। देर रात तक छत्तीसगढ़, हरियाणा, झारखंड और असम सहित कुछ राज्यों के आंकड़े अपडेट नहीं हुए थे। इनके आंकड़े आने के बाद संक्रमितों की संख्या में थोड़ा इजाफा होगा। देश में सर्वाधिक संक्रमित महाराष्ट्र में मंगलवार को 8,085 नए मरीज मिले और 231 लोगों की मौत हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में 101 संक्रमित मिले और चार लोगों की मौत हुई। राजस्थान में मंगलवार को 121 नए मामले आए और दो लोगों की मौत हुई। पश्चिम बंगाल में 1,595 नए केसेज मिले और 35 लोगों की मौत हुई। ओड़िशा में 2,640 नए संक्रमित मिले और 40 लोगों की मौत हुई। गुजरात में 93 नए मरीज मिले और दो लोगों की संक्रमण से मौत हुई। कर्नाटक में 3,222 नए संक्रमित मिले और 93 लोगों की मौत हुई। केरल में 13,550 नए मरीज मिले और 104 लोगों की मौत हुई। तमिलनाडु में 4,512 संक्रमित मिले और 118 लोगों की मौत हुई। आंध्र प्रदेश में 3,620 नए संक्रमित मिले और 41 लोगों की मौत हुई।
Published

और पढ़ें