ताजा पोस्ट

दोनों डोज लिए 87 हजार लोग संक्रमित, इनमें से 40 हजार लोग अकेले केरल में संक्रमित हुए

ByNI Desk,
Share
दोनों डोज लिए 87 हजार लोग संक्रमित, इनमें से 40 हजार लोग अकेले केरल में संक्रमित हुए
corona-update vaccine doses नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लगाए जा रहे टीकों के दोनों डोज लगवाने के बाद भी देश में करीब 87 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। हैरानी की बात यह है कि इनमें से 40 हजार यानी लगभग आधे लोग अकेले केरल में संक्रमित हुए हैं। टीके की दोनों डोज लगाने के बाद देश भर में संक्रमित होने वाले 87 हजार लोगों में से 46 फीसदी लोग केरल के हैं। केरल में पहली डोज लगवाने के बाद भी करीब 40 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इस तरह टीके की एक या दोनों डोज लगवाने वाले करीब 80 हजार लोग केरल में संक्रमित हुए हैं। mp highcourt about third wave Read also जाति जनगणना के लिए मोदी से मिलेंगे बिहार के नेता टीका लगवाने के बाद होने वाले संक्रमण को ब्रेकथ्रू इंफेक्शन कहा जाता है। इसकी दर आमतौर पर बहुत कम होती है। लेकिन केरल में यह दर बहुत ऊंची है। दूसरी डोज के बाद कुल ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के 46 फीसदी मामले अकेले केरल में आए हैं। बाकी 54 फीसदी देश के अलग-अलग हिस्सों में मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय है कि केरल में दूसरी डोज के बाद इतनी बड़ी संख्या में ब्रेकथ्रू इंफेक्शन की आखिर क्या वजह है? Read also लव जिहाद कानून पर गुजरात सरकार को झटका बताया जा रहा है कि केरल के ब्रेकथ्रू इंफेक्शन के दो सौ सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई है, पर अब तक किसी नए म्यूटेशन या वैरिएंट की बात सामने नहीं आई है। केरल के वायनाड में करीब-करीब सौ फीसदी टीकाकरण हो गया है पर ब्रेकथ्रू इंफेक्शन के मामले वहां भी मिले हैं। म्यूटेशन की आशंका को देखते हुए ब्रेकथ्रू इंफेक्शन और वायरस के ट्रांसमिशन पर सरकार की खास नज़र है। कर्नाटक में कुल 12 हजार ब्रेकथ्रू इंफेक्शन के केस मिले हैं। corona-update vaccine doses
Published

और पढ़ें