ताजा पोस्ट

Corona Vaccination : 1 मई से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से Registration शुरू, जानें कैसे और कहां करें

ByNI Desk,
Share
Corona Vaccination : 1 मई से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से Registration शुरू, जानें कैसे और कहां करें
नई दिल्ली | भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है कोरोना को लेकर हर राज्यों में टीकाकरण का कार्य चल रहा है अब 1 मई से टीकाकरण (Vaccination) के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है। 1 मई से 18 साल से 45 साल के बीच के लोगों को टीका लगेगा। देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवाने के लिए आज यानी 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल (cowin.gov.in) या फिर आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। आपको बता दें कि देश में फिलहाल, 45 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। 1 मई से देश में प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण (Vaccination) में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया है। वर्तमान में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण (Vaccination) किया जा रहा है। 18 से 44 साल की आयु के सभी लोगों के टीकाकरण (Vaccination) के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप (Arogya Setu App) पर शुरू होगा। इसे भी पढ़ें - Assam Earthquake : भूकंप से कांपा असम समेत पूर्वोत्तर, 6.4 तीव्रता के झटकों से बिल्डिंगों में आई दरारें, घरों से बाहर भागे लोग टीकाकरण (Vaccination) के लिए दस्तावेज प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी। पंजीकरण कराते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन आएगा, जिसे चेक करना होगा। अप्वाइंटमेंट मिलने के बाद वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के दौरान अपनी स्लिप और फोटो आईडी साथ लेकर जाना होगा। कैसे और कहां करें रजिस्ट्रेशन कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने के लिए युवाओं को कोविन ऐप, अरोग्य सेतु ऐप या फिर कोविन की वेबसाइट पर जाना होंगा। वहां पर उन्हें अपने मोबाइल नम्बर को दर्ज करना होगा। उसके बाद एक ओटीपी के जरिए अपना एकाउंट बनाना होंगा। वहीं उसमें दिए गए फॉर्म में नाम, उम्र, लैंगिक जानकारी के साथ कोई आधार-कार्ड अपलोड करना होगा, जिसके बाद टीकाकरण (Vaccination) केंद्र का चयन कर अप्वाइंटमेंट लेकर वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। इतना ही नहीं वरिष्ठ लोगों का रजिस्ट्रेशन 1507 पर डायल करके भी कराया जा सकता है। इसे भी पढ़ें - Rajasthan : COVID-19 से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए एक माह का वेतन देगा भाजपा विधायक दल
Published

और पढ़ें