ताजा पोस्ट

कर्नाटक में 69 छात्र संक्रमित मिले

ByNI Desk,
Share
कर्नाटक में 69 छात्र संक्रमित मिले
नई दिल्ली। देश के अलग अलग हिस्सों में स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद छात्रों के संक्रमित होने का सिलसिला तेज हो गया है। कर्नाटक के धारवाड़ मेडिकल कॉलेज में तीन सौ से ज्यादा छात्रों और कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद अब दो अलग अलग स्कूलों के 69 छात्र और एक शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खबरों के मुताबिक, चिकमंगलूर जिले के सीगोडू गांव के जवाहर नवोदय विद्यालय के 40 छात्र और एक शिक्षक का कोविड टेस्ट कराया गया था। इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। ये सब स्कूल कैंपस में ही हॉस्टल में रह रहे हैं। Read also राउत ने बताई ममता की मंशा संक्रमित मिले बाकी 29 छात्र शिवमोगा जिले के एक प्राइवेट नर्सिंग स्कूल के हैं। इन सभी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। इससे पहले धारवाड़ मेडिकल कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी के बाद तीन सौ से ज्यादा छात्र और कर्मचारी संक्रमित पाए गए थे। महाराष्ट्र के अलग अलग स्कूलों में एक हजार से ज्यादा छात्र संक्रमित पाए गए हैं। Corona omicron new variant Read also पुतिन की यात्रा में बड़े समझौते संभव इस बीच बिहार की राजधानी पटना और गोपालगंज जिले में विदेश से आए सात लोगों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव पाई गई। पटना में संक्रमित मिले दोनों लोग विदेशी नागरिक हैं और दुबई से 10 दिन पहले पटना पहुंचे थे। उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं और वे 10 दिन में किन-किन लोगों से मिले हैं, उनकी पहचान की जा रही है। उधर बिहार के ही गोपालगंज में पांच लोग नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन से प्रभावित अफ्रीकी देशों से आए थे, जिनके यहां पहुंचने पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत जिला प्रशासन ने कोविड टेस्ट कराया था। इनका भी सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।
Published

और पढ़ें