ताजा पोस्ट

वैक्सीन कंपनियों ने तैयारी शुरू की

ByNI Desk,
Share
वैक्सीन कंपनियों ने तैयारी शुरू की
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिलने के बाद वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों ने तैयारी शुरू कर दी है। कंपनियां अपनी मौजूदा वैक्सीन के इस पर असर का आकलन कर रही हैं और नई कॉकटेल डोज या बूस्टर डोज बनाने की तैयारी भी कर रही हैं। नए वैरिएंट को लेकर चिंता बढ़ने के बीच एस्ट्राजेनेका ने शुक्रवार को कहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका में मिले नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर अपनी वैक्सीन और एंटीबॉडी कॉकटेल के प्रभाव की जांच कर रही है। उसने उम्मीद जताई की कॉम्बिनेशन ड्रग इस वैरिएंट पर कारगर रहेगी। Read also एक लाख जीरो बिल लेकर पंजाब पहुंचे केजरीवाल उधर अमेरिकी दवा कंपनी मॉडर्ना ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खिलाफ बूस्टर डोज तैयार करेगी। मॉडर्ना ने कहा कि कंपनी नए खतरे से निपटने के लिए काम कर रही है और वह अपने मौजूदा टीके को नए वैरिएंट के हिसाब से ज्यादा असरदार बनाएगी। मॉडर्ना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीफन बैंसेल ने कहा- नया वैरिएंट चिंता का कारण बना हुआ है। इसके खिलाफ हम अपनी रणनीति तैयार करने में लगे हुए हैं।
Published

और पढ़ें