ताजा पोस्ट

भीलवाड़ा में कोरोना वायरस पर पाया काबू

ByNI Desk,
Share
भीलवाड़ा में कोरोना वायरस पर पाया काबू
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि आज लगातार चौथे दिन कोरोना का एक भी संक्रमित सामने नहीं आया है। चिकित्सा विभाग की सुबह नौ बजे जारी रिपोर्ट में प्रदेश में पांच नये मामले सामने आए हैं, लेकिन भीलवाड़ा में गत चार अप्रैल के बाद एक भी कोरोना वायरस का मामला दर्ज नहीं हुआ है। भीलवाड़ा में गत 30 मार्च से तीन अप्रैल तक पांच दिनों में इसका एक भी मरीज सामने नहीं आया था मगर चार अप्रैल को रायला क्षेत्र से एक मामला सामने आया। भीलवाड़ा में चार अप्रैल तक कुल 27 मामले सामने आए जिसमें 12 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि इतने ही मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव आ चुकी है। अब केवल एक मरीज पाेजिटिव हैं और उसके भी शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद की जा रही है। अब तक 2782 नमूनों की जांच की जांच की गई हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य में कोरोना पॉजीटिव की बढ़ती तादाद को नियंत्रित करने और इसे समुदाय में फैलने से रोकने के लिए भीलवाड़ा में अपनाये गये तरीकों में स्थानीय जरूरतों के अनुसार सुधार करके प्रदेश में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए राजस्थान ने योजनाबद्ध ढंग से काम किया है। यही कारण है कि ‘भीलवाड़ा मॉडल’ की देश भर में चर्चा हो रही है।
Published

और पढ़ें