ताजा पोस्ट

कोरोना की नेजल वैक्सीन को मंजूरी

ByNI Desk,
Share
कोरोना की नेजल वैक्सीन को मंजूरी
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के कम होते केसेज के बीच एक और वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। यह पहली नेजल वैक्सीन है। भारत बायोटेक की बनाई नेजल वैक्‍सीन को ड्रग कंट्रोलर की ओर से आपातकालीन स्थिति में इस्‍तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्विट करके यह जानकारी दी।  स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा- भारत ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने विज्ञान, अनुसंधान और विकास-मानव संसाधन का भरपूर उपयोग किया है। इस साल फरवरी में मुंबई स्थित ग्‍लेनमाक ने कोविड से ग्रस्‍त वयस्‍क रोगियों के इलाज के लिए सैनोटाइज कंपनी के साथ मिलकर भारत में एक नेजल स्‍प्रे लांच किया था। कंपनी ने त्‍वरित अनुमोदन प्रक्रिया के तहत अपने नाइट्रिक ऑक्‍साइड नेजल स्‍प्रे के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, डीसीजीआई से उत्पादन और मार्केटिंग की मंजूरी मिल गई है। आधिकारिक बयान में कहा गया है- भारत में तीसरे चरण के ट्रायल काफी हद तक खरा उतरा है और 24 घंटों में वायरल लोड में 94 प्रतिशत और 48 घंटों में 99 प्रतिशत तक की कमी दिखाई दी है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी गई है। मंगलवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,417 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के नए मामले पिछले तीन महीने में सबसे कम हैं।
Published

और पढ़ें