ताजा पोस्ट

Rajasthan COVID 19 Update : राजस्थान में कोरोना ने बनाया नया रिकाॅर्ड, सामने आए 18298 नए मामले, जयपुर में फूटा कोरोना बम

ByNI Desk,
Share
Rajasthan COVID 19 Update : राजस्थान में कोरोना ने बनाया नया रिकाॅर्ड, सामने आए 18298 नए मामले, जयपुर में फूटा कोरोना बम
जयपुर। Rajasthan COVID 19 Update : राजस्थान में कोरोना (Coronavirus in Rajasthan) ने हाहाकार मचाया हुआ है। यहां लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण ने राज्य सरकार की नींद उड़ा रखी है। राजधानी जयपुर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले सरकार के लिए गंभीर चिंता का विषय बने हुए है। यहां बीते 24 घंटे में एक ही दिन में 4456 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जबकि 34 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया। ये भी चिंता की बात है कि जयपुर के 12 इलाकों में 100 पार कोरोना के मरीज सामने आए हैं। राजस्थान में रविवार को कोरोना संक्रमण ने नया रिकाॅर्ड बनाया। यहां 18298 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। वहीं, 159 लोगों की मौत हो गई है। लगातार बढ़ती संक्रमितों की संख्या के कारण राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 633951 हो गई है, वहीं एक्टिव केस 189178 और कुल मृतक 4558 हो गए हैं। इसे भी पढ़ें- Rajasthan Assembly by-election : CM गहलोत ने कहा, कांग्रेस को जिताकर जनता ने सरकार को मजबूती प्रदान की राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 4456, जोधपुर 2212, उदयपुर 1212, अलवर 823, पाली 712, चित्तोडगढ़ 655, कोटा 601, सीकर 555, गंगानगर 532, बीकानेर 504, भीलवाड़ा 503, हनुमानगढ़ 445, झुंझुनूं 443, अजमेर 435, झालावाड़ 413, बारां 321, चूरू 305, दौसा 302, बाड़मेर 302, बांसवाड़ा 256, जालोर 233, सिरोही 214, धोलपुर 212, डूंगरपुर 212, जैसलमेर 201, प्रतापगढ़ 198, राजसमंद 192, करौली 178, नागौर 157, सवाईमाधोपुर 155, बूंदी 121, भरतपुर 106, टोंक 132 के अलावा भी अधिकतर जिलों में कोरोना संक्रमित केस दर्ज किए गए। [caption id="attachment_145802" align="alignnone" width="500"] तस्वीरें प्रतीकात्मक[/caption] इसे भी पढ़ें- CM अशोक गहलोत Corona crisis के चलते कल नहीं मनायेंगे अपना Birthday वहीं अगर राजस्थान में मौतों की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में 34 लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया. इसके अलावा जोधपुर 32, उदयपुर और सीकर 12-12, पाली 9, अलवर और बीकानेर 8-8, झालावाड़ और कोटा 6-6, अजमेर, बाड़मेर और झुंझुनूं 5-5, भीलवाड़ा 3, चित्तोडगढ़, चूरू, करौली और राजसमंद 2-2, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, सिरोही और टोंक में 1-1 मौत दर्ज की गई।
Published

और पढ़ें