ताजा पोस्ट

चीन में भारतीय दूतावास ने शुरू की हॉटलाइन सर्विस

ByNI Desk,
Share
चीन में भारतीय दूतावास ने शुरू की हॉटलाइन सर्विस
नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस के बीच फंसे भारतीयों के लिए विशेष हॉटलाइन सुविधा शुरू की गई है। चौबीस घंटे चालू रहने वाली यह हॉटलाइन सर्विस बुधवार से चीन में भारतीय दूतावास में शुरू की गई। भारतीय नागरिक मदद के लिए जहां बीजिंग स्थित दूतावास में सीधे हॉटलाइन पर संपर्क कर सकते हैं, वहीं शंघाई एवं अन्य भारतीय केंद्रों पर ई-मेल के जरिए भारतीय अधिकारियों से मदद ली जा सकती है। चीन स्थित भारतीय दूतावास ने दो हॉटलाइन नंबर +8618610952903 और हॉटलाइन नंबर +8618612083629 जारी किया है। इन दोनों हॉटलाइन नंबरों पर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है। बुधवार को नई दिल्ली में कोरोनावायरस से निपटने की तैयारियों पर एक समीक्षा बैठक की गई। इस समीक्षा बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "किसी तरह की मदद की जरूरत पड़ने पर चीन में रह रहे भारतीय नागरिक इन हॉटलाइनों और ई-मेल पर दूतावास से सपर्क कर सकते हैं। संपर्क होने पर दूतावास के अधिकारी भारतीय नागरिकों को तुरंत मदद मुहैया कराने की व्यवस्था करेंगे। कैबिनेट सचिव ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, विदेश मंत्रालय, नागर विमानन, फार्मा, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, सदस्य सचिव (एनडीएमए) के सचिवों और गृह मंत्रालय, वाणिज्य, सेना तथा रक्षा क्षेत्र से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ आज यहां नोवल कोरोनावायरस के प्रबंधन और राज्यों की तैयारियों के संबंध में किए जा रहे कार्यो की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में एयरपोर्ट्स पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने पर भी चर्चा हुई। नोवेल कोरोनावायरस के संक्रमण से जुड़े नए परिदृश्य को देखते हुए स्थास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एक नया यात्रा परामर्श जारी किया है। संशोधित यात्रा परामर्श के मुताबिक, चीन से आने वाले किसी भी विदेशी नागरिक के लिए वर्तमान वीजा (पहले से जारी ईवीजा सहित) वैध नहीं माना जाएगा। स्थास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श की जानकारी देते हुए मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार ने कहा भारतीय के सभी नागरिक चीन की यात्रा पर जाने से बचें। चीन जाने वाले लोगों को वापस आने पर अन्य लोगों से अलग में रखा जाएगा। चीन से भारत यात्रा का इरादा रखने वाले लोग भारतीय वीजा के लिए नए सिरे से आवेदन करने के लिए बीजिंग स्थित दूतावास या शंघाई स्थित वाणिज्य दूतावास और चीन के ग्वांगछू स्थित भारतीय मिशन से संपर्क कर सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय नई दिल्ली में इस प्रकार की हेल्पलाइन सेवा पहले ही शुरू कर चुका है। कोरोनावायरस से जुड़ी किसी प्रकार की पूछताछ के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर+91-11-23978046 या ई-मेल पर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है।
Published

और पढ़ें