ताजा पोस्ट

गंगा नदी में तैरती दिखी कोरोना संक्रमितों की लाशें! इतने शवों को देख लोगों में मचा हड़कंप

ByNI Desk,
Share
गंगा नदी में तैरती दिखी कोरोना संक्रमितों की लाशें! इतने शवों को देख लोगों में मचा हड़कंप
पटना। कोरोना महामारी ( COVID-19 ) के बीच अब ये खबर भी सबके होश उड़ा रही है। आज सोमवार को गंगा नदी में कई लाशें ( Coronavirus Dead Body ) तैरती दिखाई देने की खबर ने सबके होश उड़ा दिए। बिहार के बक्सर जिले में आज सुबह गंगा नदी ( Ganga River ) में तैरती कई लाशें दिखीं. ये सभी लाशें लगभग सड़ चुकी थीं. बिहार और उत्तर प्रदेश से लगे चैसा शहर की गंगा के तट पर लगभग दर्जन भर लाशें तैरती दिखाई दी. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि हाल ही उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में भी यमुना नदी में कई लाशें बहती दिखी थी. जिनके लिए कहा जा रहा है कि लोग शवों का अंतिम संस्कार जल प्रवाह से कर रहे हैं. यमुना नदी में शवों के मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. कोरोना से रोजाना सैकड़ों लोगों की मौतों के कारण श्मशान घाट और क्रबिस्तान में लोगों को दाह संस्कार के लिए जगह नहीं मिल रही है. लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में लोग माना जा रहा है कि लोग शवों को गंगा नदी में प्रवाहित कर रहे हैं. यह भी पढ़ेंः- UP : यमुना नदी में बहती मिली कई लाशें, कोरोना से मौतों की आशंका, लोग करने लगे जल प्रवाह! लोगों में दहशत जैसे ही शहर के लोगों को गंगा नदी में लाशें मिलने की खबर मिली, वहां हड़कंप मच गया. लोगों में भय है कि कहीं ये लाशें कोरोना संक्रमितों की न हो और इन लाशों से दूषित हुए नदी के पानी की वजह से संक्रमण न फैल जाए. गांव कई लोगों का कहना हैं कि लोगों को संक्रमण का डर है. हमें इन लाशों को दफनाना होगा. यह भी पढ़ेंः- Corona Alert: रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं, कोरोना बांट रहे हैं ये सरकारी अस्पताल ! जान पर खेल कर परिजनों के लिए 3 दिनों से खड़े हैं लोग  यूपी से बहकर आई लाशें! स्थानीय प्रशासन का कहना है कि ये लाशें उत्तर प्रदेश से बहकर आई हैं और ये कोरोना संक्रमितों की हैं. जब परिजनों को इन लाशों को दफनाने की कोई जगह नहीं मिली तो उन्होंने इन्हें गंगा में प्रवाहित कर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि, पानी में तैरती हुई लगभग 40-45 लाशें दिखी थीं. उसके अनुसार, ऐसा लगता है कि इन शवों को नदी में फेंक दिया गया है. वहीं सूत्रों का दावा है कि यहां सौ के आसपास लाशें हो सकती हैं. इन लाशों को देखने से ऐसा लगता है कि ये पांच-छह दिन पुरानी हो सकती हैं. हमें इसकी जांच करनी होगी कि ये उत्तर प्रदेश में कहा से आई हैं.
Published

और पढ़ें