ताजा पोस्ट

देश में बढ़ते ओमिक्राॅन खतरे के बीच 24 घंटे में 220 लोगों की मौत, 6 हजार 822 नए संक्रमित

ByNI Desk,
Share
देश में बढ़ते ओमिक्राॅन खतरे के बीच 24 घंटे में 220 लोगों की मौत, 6 हजार 822 नए संक्रमित
New Delhi | Coronavirus India Update: भारत में बढ़ते ओमिक्राॅन के खतरे बीच देश में कोरोना संक्रमण का प्रहार भी लगातार जारी है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस 220 लोगों को लील गया है। जबकि इसी दौरान देशभर में 6 हजार 822 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। हालांकि, देश में बीते दिन 10 हजार 4 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं। जिसके बाद देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या घटकर 95 हजार 14 रह गई है। लेकिन अब देश में कोरोना के ओमिक्राॅन वैरिएंट के मामले बढ़कर 23 हो गए हैं। ये भी पढ़ें:- 46 वर्षों का साथ छोड़कर गुजरात Congress के वरिष्ठ नेता सागर रायका ने थामा कमल का फूल, BJP की सदस्यता की ग्रहण देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - Coronavirus India Update: अबतक कुल मौतें - 4 लाख 73 हजार 757 अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 40 लाख 79 हजार 612 अभी कुल एक्टिव केस - 95 हजार 14 अबतक कुल टीकाकरण - 127 करोड़ 93 लाख 9 हजार 669 ये भी पढ़ें:- Maharashtra में हड़कंप! ओमिक्राॅन के खतरे के बीच विदेशों से आने वाले 109 लोग अचानक हुए लापता ओमिक्राॅन खतरे के बीच देश में 128 करोड़ पार हुई वैक्सीन डोज देश में केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना को मात देने के लिए लगाई जा रही फ्री कोरोना वैक्सीन की डोज अब 128 करोड़ से ज्यादा पहुंच चुकी है। देश में 85 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। बीते दिन देशभर में 79 लाख 39 हजार 38 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 128 करोड़ 76 लाख 10 हजार 590 डोज दी जा चुकी हैं। ये भी पढ़ें:- UP पर फिर मेहरबान पीएम मोदी! आज गोरखपुर में देंगे किसानों और युवाओं को तीन बड़ी सौगात Corona omicron new variant राजस्थान में फिर बढ़े कोरोना के मामले राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। प्रदेश में रविवार को हुए ओमिक्राॅन संक्रमण विस्फोट के बाद पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं और कोविड से बीकानेर में एक मौत दर्ज हुई है। प्रदेश में अब सक्रिय मामले बढ़कर 221 हो गए हैं। इसी के साथ राज्य में छात्रों का कोविड पाॅजिटिव मिलना भी जारी है। जयपुर में एक स्कूली छात्र पाॅजिटिव पाया गया है।
Published

और पढ़ें