ताजा पोस्ट

भारत में कोरोना के नए सबवेरिएंट की दस्तक! पुणे में मिला पहला केस, आज सामने आए 1,542 नए मामले

ByNI Desk,
Share
भारत में कोरोना के नए सबवेरिएंट की दस्तक! पुणे में मिला पहला केस, आज सामने आए 1,542 नए मामले
नई दिल्ली | India Coronavirus: दुनिया में पिछले ढाई सालों से कोहराम मचा रहे कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर डराने वाली खबर सामने आई है। अब चिंता का विषय कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर है। कई देशों में अब कोरोना के ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट जैसे बीएफ.7 और एक्सबीबी ने दहशत फैला दी है। डब्ल्यूएचओ की ताजा रिपोर्ट की माने तो ओमिक्रॉन का बीए.5 सब-वेरिएंट दुनियाभर में प्रमुख बना हुआ है, जो अकेले ही 76.2 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार है। पुणे में मिला ओमिक्रॉन का सबवेरिएंट बीक्यू.1 India Coronavirus: वहीं दूसरी ओर, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या में लगातार कमी आ रही है, लेकिन सोमवार को मिले कोरोना के नए सबवेरिएंट ने लोगों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे में एक मरीज में ओमिक्रॉन का सबवेरिएंट बीक्यू.1 मिला है। इसे भारत का पहला मामला बताया जा रहा है और इसे भी खतरनाक माना जा रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की गई है। साथ ही अधिक उम्र के लोगों से थोड़े दिन भीड़-भाड़ वाले जगह पर नहीं जाने की अपील की।  सर्दी-जुकाम से पीड़ित लोगों से सावधानी बरतने और लोगों से दूरी बनाने की अपील की है। इसी बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1 हजार 542 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। ये भी पढ़ें:- घाटी में अब्दुला, मेहबूबा आगे उकसाने वाली राजनीति करेंगे या समझाने वाली? देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Coronavirus:  अबतक कुल संक्रमित - 4 करोड़ 46 लाख 32 हजार 430 अबतक कुल मौतें - 5 लाख 28 हजार 913 अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 40 लाख 77 हजार 068 अभी कुल एक्टिव केस - 26 हजार 449 अबतक कुल टीकाकरण - 219 करोड़ 37 लाख 66 हजार 738 ये भी पढ़ें:-  ड्रग स्मगलरों-आतंकियों के बीच कनेक्शन को लेकर NIA की कई राज्यों में छापेमारी
Published

और पढ़ें