ताजा पोस्ट

Coronavirus Outbreak : रिकाॅर्ड 3.79 लाख नए संक्रमितों से देश में कोहराम, 3,645 लोगों की कोरोना ने ले ली जान

ByNI Desk,
Share
Coronavirus Outbreak : रिकाॅर्ड 3.79 लाख नए संक्रमितों से देश में कोहराम, 3,645 लोगों की कोरोना ने ले ली जान
नई दिल्ली। Coronavirus Outbreak : भारत में बेकाबू हुए कोरोना संक्रमण ( COVID 19 ) ने तबाही मचा रखी है. हर दिन कोरोना के नए मरीज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. कई राज्यों के हालात बहुत ज्यादा खराब हो चुके हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन नहीं हैं. मरीज सांसों के लिए जंग लड़ते-लड़ते दम तोड़ रहे हैं. बेबस परिवार बिलखते दिखाई दे रहे हैं. इन्हीं सब के बीच बीते 24 घंटे में बुधवार को एक बार फिर देशभर में कोरोना के रिकाॅर्डतोड़ 379,257 मरीज सामने आए है. जबकि 3,645 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. इन सबके बीच देश के लोगों के लिए ये अच्छी खबर है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2,69,507 मरीज रिकवर हुए हैं. ये भी पढ़ें:- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में लगातार दूसरे दिन मौत का तांडव, मिले 16613 नए पाॅजिटिव, 120 मरीजों की हुई मौत महाराष्ट्र में कोरोना अपने पूरे चरम पर है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते 985 लोगों मौत हो गई है, जबकि 63,309 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देष की राजधानी दिल्ली में भी हालात बेकाबू है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 25,986 नए मामले सामने आए हैं और 368 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर जारी है. बुधवार को यहां कोरोना 29,751 केस सामने आए, जबकि 265 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. राजस्थान मे भी कोरोना विस्फोट लगातार जारी है। यहां कोरोना ने अब सीएम हाउस में भी दस्तक दे दी है। सीएम अषोक गहलोत की पत्नी भी कोरोना पाॅजिटिव हो गई है। राज्य में बीते 24 घंटे में 16613 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं 120 कोरोना मरीजों की मौत हो गई हैं। ये भी पढ़ें:- CORONA VACCINE : कोरोना की जंग में वैक्सीन है हथियार, जानिए युवाओं को क्यों जरूरी है वैक्सीन लगवाना संयुक्त राष्ट्र की टीमें हुई सक्रिय भारत में कोरोना संक्रमण से हालात खराब होने पर संयुक्त राष्ट्र की टीमें भी सक्रिय हो गई हैं. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने बताया कि डब्ल्यूएचओ और यूनीसेफ के सहयोग से भारत में कोरोना संक्रमण पर लगाम के लिए 7,000 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स, 500 नोजल डिवाइस के साथ ऑक्सीजन पैदा करने वाले पौधें भेजे जा रहे हैं. साथ ही महराष्ट्र में बेकाबू हुए हालात को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से महाराष्ट्र में मोबाइल हॉस्पिटल यूनिट, लैब और 2600 फिल्ड ऑफिसर भेज जा रहे हैं. इसके अलावा अमेरिका, रूस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस सहित कई देष भारत को कोरोना से जंग लड़ने के लिए ऑक्सीजन सहित स्वास्थ से जुड़े उपकरण भेज रहे है.
Published

और पढ़ें