nayaindia कोराेना पर नियंत्रण के लिए सजगता बरतें देश: डब्ल्यूएचओ - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट | विदेश| नया इंडिया|

कोराेना पर नियंत्रण के लिए सजगता बरतें देश: डब्ल्यूएचओ

जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस(कोविड 19) से प्रभावित देशों से महामारी के प्रसार पर नियंत्रण और जमीनी स्तर पर सजगता बरतने की अपील की है।

डब्ल्यूएचओ के निदेशक (आपातकालीन मामले) माइकल रेयान ने कल यहां संवाददाताओं से कहा कि लोगों को सजगता बरतनी चाहिए। आंकड़े झूठे नहीं है। जमीनी स्तर के हालात झूठे नहीं हैं।

रेयान ने कहा, देशों को अपनी अर्थव्यवस्था पटरी पर लानी है और इसकी ठोस वजह भी है। यह समझने योग्य है , लेकिन आप मौजूदा समस्या को अनदेखा नहीं कर सकते। यह समस्या जादू से नहीं जायेगी। उन्होंने जोर दिया कि ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ जैसे उपाय उन क्षेत्रों के लिए बहुत आवश्यक है , जहां कोरोना की महामारी अनियंत्रित है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से विश्व भर में अब तक 1.10 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 5.24 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
भारत जल्द ही अंतरिक्ष में इबारत लिखने के लिए तैयार: इसरो प्रमुख
भारत जल्द ही अंतरिक्ष में इबारत लिखने के लिए तैयार: इसरो प्रमुख