नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने दिल्ली शराब नीति में कथित अनियमितताओं के मामले के आरोपियों में शामिल दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) की जमानत याचिका पर सीबीआई (CBI) को नोटिस जारी किया। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की एकल पीठ ने केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को दो सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए कहा कि वह इस मामले की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को करेगी।
आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सिसोदिया सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अलग-अलग गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।
Tags :CBI Manish Sisodiya