ताजा पोस्ट

Corona Crisis: देश में पहली बार यहां ऑक्सीजन की कमी के कारण मरने वाले लोगों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर दायर हुई याचिका

Share
Corona Crisis: देश में पहली बार यहां ऑक्सीजन की कमी के कारण मरने वाले लोगों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर दायर हुई याचिका
New Delhi: कोरोना के कहर से देश में कई लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है. अब इस संबंध में  दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है.  केंद्र और दिल्ली सरकार को कोविड-19 महामारी के दौरान ऑक्सीजन आपूर्ति की कमी और इस संक्रमण के कारण मरने वाले मरीजों के परिवारों को वित्तीय मुआवजा देने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. एक वकील द्वारा दायर याचिका में सुझाव दिया गया है कि उन परिवारों को राहत मुहैया कराने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि या पीएम केयर्स से मुआवजा दिया जाना चाहिए जिनके पास आय का कोई जरिया नहीं है क्योंकि अनेक परिवारों ने कोविड-19 से अपना कमाने वाला इकलौता सदस्य खो दिया. वकील पूरव मिधा ने अपनी याचिका में कहा कि चूंकि कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या चिंताजनक स्तर तक बढ़ रही है तो सरकार को ऐसे परिवारों की मदद के लिए एक मुआवजा योजना बनानी चाहिए.

लोगों की मौत की जिम्मेवार सरकार

वकील पूरव मिधा ने कहा कि  अगर महामारी के दौरान ऑक्सीजन और दवाओं की कमी के कारण लोग मर रहे हैं तो सरकारों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए क्योंकि जन स्वास्थ्य व्यवस्था महामारी से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने में नाकाम रही. उन्होंने कहा कि सबको पता था कि कोरोना की दूसरी लहर आने वाली है इसके बाद भी इससे निपटने के लिए सरकारों द्वारा उपाय नहीं किये गये . इससे देश के कई हिस्सों में लोगों की आवश्यक ऑक्सीजन के अभाव में जान तक चली गई. आखिर इसके पीछे के जिम्मेवार कौन हैं. इसे भी पढें- मान गए गुरु… तुम तो मुझसे भी बड़ी महामारी हो…

ऑक्सीजन की कमी से देश में गई कई जानें

दिल्ली ही नहीं देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की मौत हुई है. ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौतों पर राजनीति भी जमकर हुई लेकिन मुआवजे को लेकर पहली बार कोर्ट में कोई याचिका दायर की गई है. ऐसे हालातों में अब ये देखना होगा कि इस मसले पर सरकार की ओर से क्या बयान दिये जाते हैं. बता दें कि दिल्ली के साथ ही राजस्थान, यूपी और केरल में भी ऑक्सीजन की कमा से मौतें हुई हैं. इसे भी पढें- Maharshtra में 1 जून तक बढ़ाया गया Lockdown, अब महाराष्ट्र में प्रवेश के जरूरी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट
Published

और पढ़ें