ताजा पोस्ट

न्यायालय के फैसले से बदलेगा राजनीतिक माहौल: कांग्रेस

Byalfred tigga,
Share
न्यायालय के फैसले से बदलेगा राजनीतिक माहौल: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने सांसदों और विधायकों को अयोग्य घोषित करने के मामले में सदन के अध्यक्ष (स्पीकर) की शक्तियों के संबंध में उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे देश के राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव आएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस फैसले से संसद को संविधान की दसवीं सूची में बदलाव करना पड़ेगा और ऐसा करने पर सदस्यों को अयोग्य घोषित करने के मामले में अघ्यक्ष की मनमानी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस फैसले में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सदस्यों की योग्यता को लेकर अध्यक्ष को तीन माह के भीतर अपना फैसला देना है। इसमें बड़ी बात यह है कि यदि फैसला तीन माह में नहीं होता है और इसमें देर लगती है तो अध्यक्ष को देरी का कारण बताना होगा। फैसले के अनुसार संसद को एक स्वतंत्र न्यायाधिकरण बनाना है जिसको इस संबंध में व्यवस्था देनी है। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायलय ने मणिपुर के वन मंत्री टी श्यामकुमार की अयोग्यता के मामले पर फैसला सुनाते हुए आज संसद को सलाह दी कि वह सांसदों और विधायकों को अयोग्य घोषित करने के मामले में अध्यक्ष की शक्तियों पर फिर से विचार करे। न्यायालय का कहना था कि अध्यक्ष किसी न किसी राजनीतिक दल से होता है और वह निष्पक्ष फैसले नहीं ले सकता इसलिए सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की समिति को सदस्यता रद्द करने या बरकरार रखने का अधिकार दिया जाना चाहिए।
Published

और पढ़ें