ताजा पोस्ट

राष्ट्रपति भवन में सेल्फ आइसोलेट होंगे 25 परिवार

ByNI Desk,
Share
राष्ट्रपति भवन में सेल्फ आइसोलेट होंगे 25 परिवार
नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में कार्यरत एक कर्मचारी के रिश्तेदार के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद अब यहां परिसर में कम से कम 25 घरों के परिवारों के सदस्यों को सेल्फ आइसोलेशन में जाने को कहा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "राष्ट्रपति भवन एस्टेट क्वार्टर के निवासी के एक रिश्तेदार की कुछ दिनों पहले मृत्यु हो गई थी। अंतिम संस्कार में शामिल होने वाला व्यक्ति रविवार को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।" व्यक्ति को पास के बिड़ला मंदिर परिसर के निकट बने क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। वहीं, जहां से कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति की पुष्टि हुई है, उस घर के सदस्यों सहित आस-पास के 25 घरों के परिवार वालों को कहा गया है कि एहतियातन वे खुद को सेल्फ आइसोलेट करें। सूत्रों ने कहा कि साथ ही सभी परिवारों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती के साथ पालन करने का निर्देश भी दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारी के रिश्तेदार का राष्ट्रपति भवन से कोई सीधा संबंध नहीं है।
Published

और पढ़ें