ताजा पोस्ट

Delhi में एक बार फिर बढ़े Covid 19 के नए मामले, संक्रमण दर बढ़कर 0.08 फीसदी हुई दर्ज

Byदिनेश सैनी,
Share
Delhi में एक बार फिर बढ़े Covid 19 के नए मामले, संक्रमण दर बढ़कर 0.08 फीसदी हुई दर्ज
नई दिल्ली | Delhi Covid 19 Case : देश में लगातार बढ़ते कोरोना केसों का असर अब राजधानी दिल्ली के आंकड़ों में भी देखने को मिला। दिल्ली में आज शनिवार को कोरोना संक्रमण के बढ़े हुए मामले सामने आए। दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 55 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि इस दौरान की भी कोरोना संक्रमण से मौत की खबर नहीं है। India Coronavirus Updates दिल्ली में आज आए कोरोना के आंकड़ों की पिछले दिनों से तुलना करने पर पता चलता है कि नए मामलों में नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बीते सोमवार को दिल्ली में नए कोरोना मरीजों की संख्या सिर्फ 20 थी। रोजाना बढ़ते जा रहे मामले दिल्ली सरकार के लिए चिंता का विषय हैं। ये भी पढ़ें :- 5 मिनट का योग अंतराल लें, आयुष मंत्रालय का वाई-ब्रेक ऐप डाउनलोड करें, सरकार ने कर्मचारियों से उपयोग बढ़ाने की अपील की अबतक मिल चुके कुल 14 लाख 37 हजार 929 संक्रमित Delhi Covid 19 Case : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का बेहद ही बुरा दंश झेल चुकी राजधानी दिल्ली में बीते कुछ समय से ही हालात सुधरना शुरू हुआ था। लेकिन शनिवार को आए संक्रमण के 55 नए मामलों ने संक्रमण दर बढ़कर 0.08 फीसदी कर दी है। दिल्ली में आज मिले नए मामलों के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 14 लाख 37 हजार 929 हो गई है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 25 हजार 82 तक पहुंच चुकी है। ये भी पढ़ें :- Tokyo Paralympics: प्रमोद भगत ने देश को दिलाया Gold, बैडमिंटन में ऐसा करने वाले पहले भारतीय, मनोज सरकार ने जीता Bronze Corona 3rd Wave दिल्ली में पिछले दिनों मिले कोरोना संक्रमण के मामले - शुक्रवार को 35 नए मामले - गुरुवार को 39 नए मामले - बुधवार को 36 नए मामले - मंगलवार को 28 नए मामले - सोमवार को 20 नए मामले ये भी पढ़ें :-पश्चिम बंगाल में मजबूत हो रही ममता दीदी की पार्टी, BJP को झटका, विधायक सौमेन रॉय TMC में शामिल ये भी पढ़ें :-  भारत में बेंगलुरू में सबसे अधिक भाषाई विविधता, कर्नाटक की राजधानी में बोली जाने वाली 107 भाषाएँ
Published

और पढ़ें