ताजा पोस्ट

Covid-19 Prediction : वैज्ञानिकों का अनुमान 15 मई तक चरम पर होगी कोरोना महामारी! 10 लाख तक बढ़ सकते हैं एक्टिव केस

ByNI Desk,
Share
Covid-19 Prediction : वैज्ञानिकों का अनुमान 15 मई तक चरम पर होगी कोरोना महामारी! 10 लाख तक बढ़ सकते हैं एक्टिव केस
नई दिल्ली. Covid-19 Prediction : आईआईटी वैज्ञानिकों ने एक चैंकाने वाली रिपोर्ट के आधार पर बताया है कि भारत में कोहराम मचाने वाले कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर 11 से 15 मई के बीच अपने चरम पर होगी. इस दौरान देश में 33 से 35 लाख एक्टिव केस सामने आएंगे. एक्टिव केस के मामलों में देश में 10 लाख केस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. आईआईटी वैज्ञानिकों द्वारा तैयार गणितीय मॉडल पर आधारित रिपोर्ट के अनुसार, मई के आखिर में संक्रमण की रफ्तार में गिरावट देखी जाएगी. यह भी पढ़ेंः- Corona Update: Zydus की Virafin को  भारत सरकार ने दी मंजूरी, कोरोना मरीजों को मिल सकेगी राहत वैज्ञानिकों के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना कोरोना के नए मामलों के आंकड़ों में 25 से 30 अप्रेल के बीच भारी उछाल देखने को मिल सकता है. जबकि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ संभवतः पहले ही नए मामलों को लेकर अपने चरम पर पहुंच चुके हैं. यह भी पढ़ेंः-  UP News : रेमडेसिविर की कालाबाजारी में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, 116 इंजेक्शन बरामद यह भी पढ़ेंः-  Corona crisis के बीच केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, मई-जून में जरूरतमंद परिवारों को मिलेगा मुफ्त अनाज वैज्ञानिकों ने अब तक इस अनुसंधान पत्र को प्रकाशित नहीं किया है और उनका कहना है कि सूत्र मॉडल में कई विशेष पहलू हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार महामारी का पूर्वानुमान लगाने के लिए मॉडल में तीन मापदंडो का इस्तेमाल किया गया है. पहला बीटा या संपर्क, जिसकी गणना इस आधार पर की जाती है कि एक व्यक्ति ने कितने अन्य को संक्रमित किया. दूसरा मापदंड है कि महामारी के प्रभाव क्षेत्र में कितनी आबादी आई और तीसरा मापदंड पुष्टि हुए और गैर पुष्टि हुए मामलों का संभावित अनुपात है. यह भी पढ़ेंः- Corona Initiate: ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए अब वायु सेना ने संभाला मोर्चा यह भी पढ़ेंः-  Corona Vaccine : मायावती की मांग, कोविड-19 के टीकों की कीमतों में एकरूपता के लिए नीति बनाए केंद्र सरकार
Published

और पढ़ें