ताजा पोस्ट

Rajasthan में बड़ी राहत! 24 घंटे में सिर्फ 51 नए संक्रमित, Covid 19 से एक भी मौत नहीं

Share
Rajasthan में बड़ी राहत! 24 घंटे में सिर्फ 51 नए संक्रमित, Covid 19 से एक भी मौत नहीं
जयपुर | Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण (Covid 19 Rajasthan) से लगातार राहत की खबर है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 51 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इससे भी बड़ी राहत की बात ये है कि राज्य में इस दौरान किसी भी जिले में कोरोना से कोई भी मौत सामने नहीं आई है। वहीं एक्टिव केस भी अब एक हजार से कम हो गए हैं। ये भी पढ़ें:- Corona Update: लगातार दूसरे दिन बढ़े केस, 42 हजार से ज्यादा नए केसेज और 763 लोगों की मौत Rajasthan Covid 19 Update एक्टिव केस की संख्या घटकर सिर्फ 935 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या घटकर अब 935 ही रह गई है। राज्य में अब तक 9,52,887 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें से 9,43,010 मरीज ठीक हो चुके हैं। लेकिन इनमें से 8942 मरीजों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी है। ये भी पढ़ें:- Union Cabinet Expansion 2021: PM Modi की ब्रिगेड़ में युवा और अनुभवी नेताओं को मिला स्थान Rajasthan COVID 19 सर्वाधिक नए कोरोना पाॅजिटिव राजधानी जयपुर में राजस्थान (Covid 19 Rajasthan) में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 17 नए संक्रमित केस राजधानी जयपुर में पाए गए हैं। इसके बाद राज्य में बाड़मेर, दौसा में 5-5, अलवर, उदयपुर में 4-4, भरतपुर, जोधपुर मे 3-3, हनुमानगढ़, टोंक, सीकर में 2-2 जबकि जैसलमेर, कोटा, बीकानेर, श्रीगंगानगर से एक-एक नया संक्रमित दर्ज किया गया है। ये भी पढ़ें:- योग गुरु बाबा रामदेव का फिर बाया विवादित बयान, कहा – ड्रग्स माफिया तैयार कर रहे हैं सिलेबस Coronavirus Cases in India 15 अगस्त से शुरू होगी सुपर स्पेशिलिटी सुविधा जयपुर के SMS अस्पताल में मरीजों को राहत दने के लिए 200 करोड़ की लागत से निर्मित सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल 15 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। अत्याधुनिक सुविधा से लैस इस अस्पताल में मरीजों के लिए नेफ्रोलाॅजी, यूरोलाॅजी व गेस्ट्रोलाॅजी की सुविधा होगी। अपने निरीक्षण के दौरान चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने इस ब्लाॅक का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और 15 अगस्त तक इसे मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा इसमें इन तीनों विभागों को शिफ्ट करने का काम जारी है।
Published

और पढ़ें