ताजा पोस्ट

COVID-19 Update : भारत में डरा रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में रिकाॅर्ड 4 हजार से ज्यादा मौत, नए संक्रमित मिले 4 लाख पार

ByNI Desk,
Share
COVID-19 Update : भारत में डरा रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में रिकाॅर्ड 4 हजार से ज्यादा मौत, नए संक्रमित मिले 4 लाख पार
नई दिल्ली। COVID-19 Update : कोरोना की दूसरी लहर ने देश में बेकाबू होकर तांडव मचा रही है. देश में अब हर दिन कोरोना ( Coronavirus ) के नए मरीजों की संख्या 4 लाख के पार जा रही है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 4 लाख 1 हजार 228 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि पहली बार मौतों का आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है और 24 घंटे में कोरोना से 4191 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. जहां अभी तक कोरोना संक्रमण लोगों पर हावी होकर उन्हें मौत की नींद सुला रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान 54,022 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,96,758 हो गई है. वहीं संक्रमण से 898 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसके चलते राज्य में कुल मौतों की संख्या 74,413 हो गई है. ये भी पढ़ें:- Rajasthan Covid Update : फिर फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में मिले 18231 नए कोरोना मरीज, 164 की गई जान मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 11708 नए मामले सामने आए जिसके चलते राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6,49,114 पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 84 और व्यक्तियों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से 372 मरीजों की मौत हो गई और जबकि प्रदेश में संक्रमण के 28,076 नए मामले सामने आए. ये भी पढ़ें:- यहां मिलेगी डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग की सुविधा, बस करना होगा इतना सा काम राजस्थान में कोरोना संक्रमण ने दो-तीन दिन गिरावट के बाद एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को राज्य से 164 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। राजस्थान में एक बार फिर संक्रमण दर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में राज्य में 18231 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 199147 हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 13,628 मामले सामने आए है. वहीं 208 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
Tags :
Published

और पढ़ें