समाचार मुख्य

Covid 19 Vaccines Mixing: वैक्सीन मिक्सिंग जरूरी नहीं

ByNI Desk,
Share
Covid 19 Vaccines Mixing: वैक्सीन मिक्सिंग जरूरी नहीं
Covid 19 Vaccines Mixing: नई दिल्ली। दो अलग अलग वैक्सीन की डोज एक व्यक्ति को देने यानी वैक्सीन की मिक्सिंग के अच्छे नतीजे की खबर आने के बाद अब सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला ने इसका विरोध किया है। पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि बेहतर असर के लिए वे दो अलग-अलग टीकों के मिश्रण के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है। इससे पहले इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च, आईसीएमआर के अध्ययन में कोवीशील्ड और कोवैक्सीन के मिश्रण के नतीजे अच्छे मिले हैं। adar poonawala about children vaccine इस बारे में पूनावाला ने कहा है- यदि कॉकटेल के टीके लगाए जाते हैं और परिणाम अच्छा नहीं होता है, तो हम कहेंगे कि दूसरी वैक्सीन अच्छा नहीं थी। ठीक इसके विपरीत दूसरी कंपनी कह सकती है कि चूंकि आपने सीरम के टीके को मिलाया है, इसलिए परिणाम अच्छे नहीं मिले। उन्होंने आगे बताया कि वैक्सीन कॉकटेल के ट्रायल में हजारों लोगों को शामिल किया गया था, जिसमें इसका असर अच्छी नहीं रहा। Read also तेजस्वी ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी गौरतलब है कि देश में कोरोना वैक्सीन की मिक्सिंग पर हुए पहले अध्ययन के नतीजे पांच दिन पहले आईसीएमआर ने जारी किए थे। इसमें कहा गया कि कोवैक्सीन और कोवीशील्ड की मिक्स डोज से कोरोना वायरस के खिलाफ बेहतर सुरक्षा मिलती है। आईसीएमआर के मुताबिक- एडिनोवायरस वेक्टर प्लेटफार्म वैक्सीन और इनएक्टिवेटेड होल वायरस वैक्सीन का मिक्स डोज लेना सुरक्षित है। इन दोनों वैक्सीन की अलग-अलग डोज से एक ही वैक्सीन के दो डोज की तुलना में बेहतर इम्यूनिटी मिलती है। Covid 19 Vaccines Mixing:
Published

और पढ़ें