ताजा पोस्ट

COVID Update: देश में घट रहे Corona के मरीज, 24 घंटों में सामने आए 1 लाख 52 हजार केस, कई राज्यों ने पाबंदियों में दी छूट

Share
COVID Update: देश में घट रहे Corona के मरीज, 24 घंटों में सामने आए 1 लाख 52 हजार केस, कई राज्यों ने पाबंदियों में दी छूट
नई दिल्ली। COVID Update: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in India) के नए मामलों में तो राहत दिख रही है, लेकिन मौतों की संख्या कमी नहीं आ रही है. देष में हर रोज बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को 24 घंटों में 1 लाख 52 हजार 734 नए कोरोना मरीज सामने आए है, जबकि इसी दौरान 3128 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. वहीं 2 लाख 38 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. कोरोना (COVID Case) के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 80 लाख 47 हजार 534 हो गई है. देश में अब कोरोना के कुल 20 लाख 26 हजार 92 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 56 लाख 92 हजार 342 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 29 हजार 100 लोगों की मौत हो चुकी है. ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र फिर लाॅक! CM Thackeray ने महाराष्ट्र में 15 दिन के लिए बढ़ाया Lockdown, कहा- पता नहीं कब आ जाए तीसरी लहर राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान 2298 नए संक्रमित सामने आए, जबकि इसी दौरान 66 मौतें दर्ज की गई है. जबकि इस दौरान 9636 मरीज रिकवर हुए. राज्य में 24 घंटों के दौरान एक्टिव केस 50 हजार से कम होकर 49224 रह गए हैं. ऐसे में कुल संक्रमितों की संख्या 938460 हो गई और कुल 8317 मौतें हो चुकी हैं. मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,476 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या 7,78,825 तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में 60 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद राज्य में अब तक कुल 8,019 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. ये भी पढ़ें:- Delhi में Unlock की प्रक्रिया आज से चालू, फिर भी व्यापारी नाखुश, जानें क्या खुलेगा  वहीं दिल्ली सरकार ने आज से दिल्ली में अनलाॅक की प्रक्रिया चालू कर दी है. लेकिन महाराश्ट में लगे लाॅकडाउन को उद्धव सरकार ने 15 जून तक बढ़ा दिया है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में राहत दी है. 1 जून से यूपी में कोरोना की लॉकडाउन जैसी पाबंदियों से कई जिलों को राहत मिलेगी.
Published

और पढ़ें