ताजा पोस्ट

अपराध सहन नहीं किए जाएंगे: शिवराज

ByNI Desk,
Share
अपराध सहन नहीं किए जाएंगे: शिवराज
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में किसी भी स्थिति में अपराध सहन नहीं किए जाएंगे और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। चौहान ने यहां मंत्रालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। चौहान ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति और अपराध बढ़ने के लिए जिम्मेदार और दोषी अधिकारियों को हटाने की कार्यवाही की जायेगी। पुलिस बिना किसी दवाब के काम करे। इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जाए। चौहान ने कहा कि किसी आपराधिक घटना के लिए तो टीआई ही नहीं, वरिष्ठ अधिकारी भी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि किसी की चिंता न करें, कोई अपराधियों को संरक्षण न दे। जो देगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भी सावधानी रखी जाए। कानून व्यवस्था प्रथम प्राथमिकता है। चौहान ने कहा कि यदि ऑनलाइन अपराध हो रहे है, उस पर भी ध्यान दिया जाए। दूसरे राज्यों से अपराध होते हैं तो वहाँ के अधिकारियों का सहयोग अपराध खत्म करने में लिया जाए। मध्यप्रदेश शांति का टापू है, यहाँ अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ रहे। मुख्यमंत्री चौहान ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि बदमाशों की सूची बनाइये। ये समाज के दुश्मन हैं। इन पर सख्त कार्यवाही की जाये।
Published

और पढ़ें