ताजा पोस्ट

फसल बीमा कटौती किसान के पेट पर लात: कांग्रेस

ByNI Desk,
Share
फसल बीमा कटौती किसान के पेट पर लात: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार ने किसान के लिए फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम राशि दो प्रतिशत से बढ़ाकर 27 फीसदी करने का निर्णय कर देश के अन्नदाता के पेट पर लात मारी है और किसान को उसके रहमोकरम पर छोड़ दिया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार ने बुधवार को देश के किसानों पर एक और क्रूर हमला किया है और गुपचुप तरीके से प्रधानमंत्री फसल योजना तथा आपदा फसल बीमा योजना की प्रीमियम राशि में 50 फीसदी कटौती कर किसान को उसके रहमो करम पर छोड़ दिया है। पहले किसान को प्रमियम बीमा राशि दाे प्रतिशत देनी पड़ती थी और शेष राशि का भुगतान केन्द्र और राज्य सरकार करती थी लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद अब किसान को दो प्रतिशत के अलावा 25 प्रतिशत और भुगतान करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है और वह फसल बीमा योजना बंद करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। फसल बीमा योजना की प्रीमियम में कटौती उसकी इसी रणनीति का एक प्रयास है। इससे किसानों पर दोहरी मार पड़ेगी और किसान न फसल बीमा की प्रीमियम राशि का भुगतान कर पाएगा और ना ही उसे आपदा की स्थिति में अब राहत मिलेगी।
Published

और पढ़ें