
दुमका। झारखंड की समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास मंत्री डाक्टर लुईस मरांडी ने आज यहां लगभग चार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। सुश्री मरांडी ने यहां आत्मा परिसर में आयोजित शिलान्यास एवं परिसम्पत्ति वितरण समारोह में जिले में चालू वित्तीय वर्ष201-20 में स्वीकृत वितरण 50 मांझीथान, 20 कियोस्क निर्माण एवं 20 कला केंद्र का शिलान्यास करते हुए कहा कि राज्य सरकार सभी वर्ग के लोगों का समग्र विकास करने के संकल्प को जमीन पर उतारने में जुटी है,जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का समुचित लाभ पहुंच सके।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से इस वर्ष जिले में आदिवासी समाज के लिए 50 मांझीथान का निर्माण कराया जाएगा। जहां समाज के लोग अपना धार्मिक अनुष्ठान पूजा पाठ कर सकेंगे। जबकि अल्पसंख्यक समाज के लिए दुमका क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में 20 कियोस्को का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति ही उनकी पहचान है। इस संस्कृति को सभी को मिलकर बचाना होगा।