ताजा पोस्ट

शिलांग में अगले आदेश तक लागू रहेगा कर्फ्यू

ByNI Desk,
Share
शिलांग में अगले आदेश तक लागू रहेगा कर्फ्यू
शिलांग। मेघालय की राजधानी शिलांग के कुछ हिस्सों लागू कर्फ्यू को जिला प्रशासन ने सोमवार को अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया। पूरे शिलांग में रविवार रात नौ बजे से लागू कर्फ्यू में आज सुबह छह बजे ढील दी गई। बोर्ड की परीक्षा को हालांकि कर्फ्यू के दायरे से बाहर रखा गया है। राज्य में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है, जबकि माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा चार मार्च से शुरू होगी। पूर्वी खासी हिल्स के उपायुक्त मात्सिएवदोर वार नोंगबरी ने संवाददाताओं को बताया कि संबंधित छात्रों का प्रवेश पत्र पास के तौर पर काम करेंगे और उनके साथ कोई दो अन्य व्यक्ति परीक्षा केंद्र पर आ और जा सकेगा। उन्होंने कहा कि शांति भंग होने की संभावना है जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति बरकरार रखने के लिए लुमडिएगिरी तथा सरदार थाना क्षेत्र और पूरे बीट हाऊस छावनी के इलाके में निषेधाज्ञा लागू की है। नोंगबरी ने कहा, “स्थिति नियंत्रण में है और स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं।” उल्लेखनीय है कि इचामाटी में शुक्रवार की रात खासी स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्य लुर्शाई हिन्निएवटा की मौत के बाद पूर्वी और पश्चिमी जयंतिया हिल्स, पूर्वी, पश्चिमी तथा दक्षिण-पश्चिमी खासी हिल्स क्षेत्र में और रि-भोई जिलों में शुक्रवार रात से ही इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है।
Published

और पढ़ें