ताजा पोस्ट

टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत का मामला गरमाया, पुलिस वाहन को लगाई आग, भीम आर्मी ने खोला मोर्चा

ByNI Desk,
Share
टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत का मामला गरमाया, पुलिस वाहन को लगाई आग, भीम आर्मी ने खोला मोर्चा
औरेया । Dalit Student Death : राजस्थान में टीचर की पिटाई से हुई दलित छात्र की मौत का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि, अब उत्तर प्रदेश में ऐसी ही एक दूसरी घटना सामने आ गई है। यूपी के औरैया में टीचर की पिटाई से 10वीं के छात्र की मौत हो गई। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ है। छात्र की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव तक कर दिया और पुलिस की गाड़ी को आग लगाकर स्वाहा कर दिया गया। Dalit Student Death : जानकारी के अनुसार, यूपी के औरैया में कथित तौर पर टीचर की पिटाई से 10वीं के एक दलित छात्र की मौत हो गई। जिससे नाराज लोगों ने बवाल मचा दिया। परिवार और लोगों का आरोप है कि छात्र की मौत टीचर की बेरहमी से की गई पिटाई के चलते हुई है। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने कॉलेज के बाहर छात्र का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। जब पुलिस और कॉलेज प्रशासन ने लोगों को समझाना चाहा तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। ये भी पढ़ें:- मुंबई पुलिको बड़ी कामयाबी, फरार चल रहा दाऊद इब्राहिम का मददगार गैंगस्टर गिरफ्तार आज होगा अंतिम संस्कार हालात खराब होता देख कानपुर कमिश्नर ने परिजनों से समझाईश की तब जाकर बवाल शांत हुआ। जानकारी के अनुसार, आज छात्र का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। माहौल बिगड़ता देख पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से 3 लाख की मदद का चेक दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद से ही आरोपी टीचर फरार हो गया है। ये भी पढ़ें:-  विरोध प्रदर्शन के बीच पीएफआई के ठिकानों पर फिर से छापेमारी, आज 8 राज्यों में चल रही कार्रवाई बताया जा रहा है कि, ये मामला औरैया जिले के अछल्दा के आदर्श इंटर कॉलेज का है। जहां 7 सितंबर को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में छात्र से गलती होने पर टीचर ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर डाली। जिससे छात्र की तबीयत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, इसी दौरान छात्र की मौत हो गई। भीम आर्मी ने खोला मोर्चा Dalit Student Death : छात्र की निर्मम पिटाई से मौत के बाद नाराज भीम आर्मी ने भी मोर्चा खोल दिया है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने योगी सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए ट्वीट कर कहा है कि औरैया मे एक स्कूली छात्र की टीचर द्वारा निर्मम पिटाई और पुलिस द्वारा परिवार की इच्छा के विरुद्ध जबरन अंतिम संस्कार करवाने के खिलाफ हम डटकर खड़े है।
Published

और पढ़ें