Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तिहाड़ जेल के वॉशरूम में फिसले आप नेता सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली। जेल में बंद आप (AAP) नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) तिहाड़ जेल के वॉशरूम में फिसल गए, जिसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बता दें कि सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल (Tihar Jail) नंबर सात में बंद हैं। जेल के एक अधिकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह 6 बजे वह बाथरूम में गिर गए, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें- http://खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का पीएम आज करेंगे आगाज

कमजोरी के कारण उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों ने उनकी जांच की। जेल अधिकारियों ने कहा, डॉक्टरों ने उन्हें आगे डीडीयू अस्पताल (DDU Hospital) रेफर किया। उन्होंने पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत की है। (आईएएनएस)

Exit mobile version