ताजा पोस्ट

संक्रमण संदेह के कारण पृथकवास में रह रहे युवक की मौत

ByNI Desk,
Share
संक्रमण संदेह के कारण पृथकवास में रह रहे युवक की मौत
शाहजहांपुर(उप्र)। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह के कारण पृथक वास में रह रहे एक युवक की शाहजहांपुर में मौत हो गई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पूजा त्रिपाठी पांडे ने  बताया कि 20 वर्षीय यह युवक जैतीपुर थाना क्षेत्र में रहता था। उसके परिजन दिल्ली में काम करते हैं। युवक के भाई 15 दिन पहले दिल्ली से घर पर आए थे। उन्होंने बताया कि मृतक को बुखार एवं खांसी की शिकायत होने पर उसे जैतीपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया था जहां वह दो दिन से पृथक-वास में था। डॉ. पूजा ने बताया कि शुक्रवार देर रात उसे उल्टी हुई इसके बाद उसकी मौत हो गई।उन्होंने बताया कि मृतक का नमूना जांच के लिए भेजा गया है लेकिन इसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह के बारे में कुछ कहा जा सकता है ।मृतक के शव को शवगृह में रखा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही युवक का शव उसके परिजनों को सौंपा जाएगा।
Published

और पढ़ें