समाचार मुख्य

Corona Update: मौतों पर काबू नहीं, संक्रमितों के अनुपात में मृत्यु दर रिकार्ड ऊंचाई पर

ByNI Desk,
Share
Corona Update: मौतों पर काबू नहीं, संक्रमितों के अनुपात में मृत्यु दर रिकार्ड ऊंचाई पर
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौतों की दर चिंताजनक हो गई है। संक्रमण की दर कम होकर छह फीसदी के करीब आ गई है और हर दिन मिलने वाले नए केसेज में लगातार गिरावट आ रही है पर उस अनुपात में मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। संक्रमितों की संख्या के अनुपात में death दर रिकार्ड ऊंचाई पर है। नए केसेज की संख्या डेढ़ लाख से कम हो जाने के बावजूद संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या तीन हजार से कम नहीं हो रही है। संक्रमितों की संख्या के अनुपात में मृत्यु दर तीन फीसदी के करीब है। गौरतलब है कि दूसरी लहर में मृत्यु दर लगातार ऊंची रही है। सोमवार के एक दिन के अपवाद को छोड़ दें तो संक्रमण से होने वाली death की संख्या तीन हजार से ऊपर रही हैं। मंगलवार को खबर लिखे जाने तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या तीन हजार पहुंच गई थी, जबकि कई राज्यों के आंकड़े अभी अपडेट नहीं हुए थे। देश के सर्वाधिक संक्रमित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 14 हजार हो गई है लेकिन मरने वालों की संख्या 854 रही। इसी तरह दक्षिण के चार राज्यों- केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में मृत्यु दर बहुत ऊंची है। उत्तर प्रदेश में 13 सौ से कुछ ज्यादा मामले आए और 179 लोगों की मौत हुई यानी मृत्यु दर 14 फीसदी करीब रही। मंगलवार को खबर लिखे जाने तक देश में एक लाख 20 हजार से कुछ ज्यादा केसेज आए थे। देर रात तक छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, असम सहित कई राज्यों के आंकड़े अपडेट नहीं हुए थे। इनके आंकड़े आने के बाद भी संक्रमितों की संख्या में थोड़ा इजाफा होगा। मंगलवार को देश के सर्वाधिक संक्रमित महाराष्ट्र में 14,123 नए संक्रमित मिले और 854 लोगों की मौत हुई। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 1,317 नए मामले आए और 179 लोगों की मौत हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में 623 संक्रमित मिले और 62 लोगों की मौत हुई। राजस्थान में मंगलवार को 1,002 नए मामले आए और 65 लोगों की death हुई। पश्चिम बंगाल में 9,424 नए केसेज मिले और 137 लोगों की मौत हुई। उत्तराखंड में 1,156 नए मरीज मिले और 51 लोगों की मौत हुई। मध्य प्रदेश में 1,078 नए संक्रमित मिले और 45 लोगों की मौत हुई। पंजाब में मंगलवार को 2,184 नए मामले आए और 94 लोगों की मौत हुई। हरियाणा में 1,233 मामले मिले और 80 लोगों की मौत हुई। असम में 4,682 नए मामले सामने आए और 51 लोगों की मौत हुई।

दिल्ली में ओमिक्राॅन की दहशत, एक साथ सामने आए 4 नए केस, देश में कुल मामलों की संख्या हुई 45

देश के दूसरे सबसे अधिक संक्रमित राज्य कर्नाटक में मंगलवार को 14,304 नए केसेज मिले और 464 लोगों की मौत हुई। तमिलनाडु में 26,513 मामले आए और 490 लोगों की मौत हुई। केरल में 19,760 नए मामले आए और 194 लोगों की मौत हुई और आंध्र प्रदेश में 11,303 नए संक्रमित मिले और 104 लोगों की मौत हुई।
Published

और पढ़ें