समाचार मुख्य

Defence Minister Rajnath Singh लेह पहुंचे, पूर्वी लद्दाख में गतिरोध और सीमा विवाद

ByNI Desk,
Share
Defence Minister Rajnath Singh लेह पहुंचे,  पूर्वी लद्दाख में गतिरोध और सीमा विवाद
श्रीनगर। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में बने गतिरोध और सीमा विवाद को लेकर चल रहे विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( defence minister rajnath singh ) लेह के दौरे पर पहुंचे हैं। राजनाथ सिंह रविवार को तीन दिन के दौरे पर सबसे पहले लेह पहुंचे। लेह में उन्होंने पूर्व सैनिकों से मुलाकात की। राजनाथ सिंह अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों से भी मिलेंगे। वे कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन भी करने वाले हैं। लेह में पूर्व सैनिकों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा- हमारी सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में कितना सम्मान है, ये बताने की जरूरत नहीं है। 30-40 वर्षों से वन रैंक, वन पेंशन की समस्या चली आ रही थी। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरा किया। लद्दाख दौरे पर राजनाथ बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन यानी बीआरओ के बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

दिमाग में फैले ब्लैक फंगस को समाप्त करने के लिये देश में पहली बार बिना चीर-फाड़ ब्रेन सर्जरी!

गौरतलब है कि पिछले साल जून में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों की बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 20 जवान शहीद हुए थे। उसके आठ महीने बाद चीन के साथ पीछे हटने का समझौता हुआ था। लद्दाख की पैंगांग झील के उत्तरी इलाके से दोनों देशों की सेनाएं पीछे हट गई हैं। इसके बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( defence minister rajnath singh ) ने राज्यसभा में जानकारी दी थी। उन्होंने दावा भी किया था कि इस समझौते से भारत ने कुछ नहीं खोया है और कहा कि हम किसी भी देश को अपनी एक इंच जमीन भी नहीं लेने देंगे। लेकिन उसके बाद चीन पीछे नहीं हटा है और कई इलाकों में अब भी सैन्य तैनाती किया हुआ है।

Click to Know : डेल्टा प्लस वैरिएंट क्या है, क्या ये कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी है..

Published

और पढ़ें