ताजा पोस्ट

फ्रांस से बढेगा रक्षा सहयोग

ByNI Desk,
Share
फ्रांस से बढेगा रक्षा सहयोग
नई दिल्ली। भारत और फ्रांस ने रक्षा उद्योग के क्षेत्र में सहयोग बढाने पर सहमति व्यक्त की है और इसके तहत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया पर विशेष जोर दिया जायेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबास्टियन लोर्कोनू की सह अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुए चौथे भारत- फ्रांस रक्षा संवाद के दौरान इस बारे में सहमति बनी। बैठक में विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय , रक्षा और रक्षा उद्योग क्षेत्र में सहयोग बढाने संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी। बातचीत के दौरान भविष्य की साझेदारियों तथा सह उत्पादन की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया गया। दोनों मंत्रियों ने इस बात पर भी सहमति व्यक्त की कि दोनों देशों के तकनीकी समूह अगले वर्ष के शुरू में मिलकर सहयोग से संबंधित मुद्दों पर बातचीत को अमलीजामा पहनायेंगे। दोनों मंत्रियों ने सामरिक और रक्षा क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर बात की तथा हिन्द प्रशांत क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग बढाने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। रक्षा मंत्रियों ने सैन्य सहयोग का दायरा बढाये जाने की भी समीक्षा की। उन्होंने समुद्री सहयोग को और मजबूत बनाने के उपायों तथा द्विपक्षीय अभ्यास की जटिलता और उसका दायरा बढाये जाने के बारे में भी बात की गयी। श्री लेर्कोनू दो दिन की यात्रा पर यहां आये हुए हैं। यात्रा के दौरान वह नौसेना के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर भी गये। उन्होंने कहा कि वह आईएनएस विक्रांत से काफी प्रभावित हुए हैं। फ्रांस भारत का विश्वसनीय सामरिक साझीदार है और दोनों देश अगले वर्ष अपनी सामरिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने के मौके का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।
Published

और पढ़ें